Chakradharpur (Shambhu Kumar) : 60:40 पर आधारित नियोजन नीति को रद्द करने की मांग को लेकर शनिवार को झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के बैनर तले बुलाई गई दो दिवसीय बंदी को लेकर बंद कराने वाले समर्थकों को चक्रधरपुर पुलिस ने हिरासत में लिया. हिरासत में लिया गए सभी को चक्रधरपुर के नगर परिषद कार्यालय के पीछे बने विवाह मंडप में रखा गया है. जिसमें कुल 9 लोग शामिल है. इसमें बंद समर्थक बसंत महतो, बसिल हेंब्रम, रवि महतो, गौरी शंकर महतो, हिमांशु महतो, सूरज हेंब्रम, रमजान हांसदा, दीपक महतो, कुश माझी को हिरासत में लिया गया. थाना के अधिकारियों ने कहा कि शाम में हिरासत में लिए गए सभी को छोड़ दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-councilor-of-ward-31-was-felicitated-by-the-people-counted-achievements/">आदित्यपुर
: वार्ड 31 की पार्षद का लोगों ने किया अभिनंदन, गिनाई उपलब्धियां [wpse_comments_template]

चक्रधरपुर : बंद कराने वाले नौ लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में
