Search

रांचीः सदर अस्पताल से हटाए गए 155 सुरक्षाकर्मियों ने किया नेपाल हाउस के पास प्रदर्शन

Ranchi: सदर अस्पताल में कार्यरत 155 सुरक्षाकर्मियों की पिछले दो साल पहले सेवा समाप्त कर दी गई थी. सेवा बहाल करने की मांग को रांची जिला सुरक्षाकर्मी संघ के बैनर तले संघ के सदस्य पूर्वर्ती सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी और वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से गुहार लगा चुके हैं. बावजूद इसके अब तक सुरक्षाकर्मियों को नियुक्त नहीं किया गया है। सरकार के रवैए से परेशान होकर सुरक्षाकर्मी आज नेपाल हाउस के समक्ष धरने पर बैठ गए. इस दौरान संघ को जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी का साथ मिला. इरफान अंसारी ने सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति के मामले को लेकर प्रधान सचिव स्वास्थ्य डॉ नितिन मदन कुलकर्णी से मुलाकात की है.

इसे भी पढ़ें- बाहरी">https://lagatar.in/sudesh-mahto-said-not-external-but-our-own-people-playing-with-the-dreams-of-abua-dishaum-abua-raj/20054/">बाहरी

नहीं, अपने ही अबुआ दिशुम, अबुआ राज के सपनों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं :  सुदेश  महतो

कम पैसे में काम करने वाले स्थानीय लोग हो गए बेरोजगार

महिला इनटेक की प्रदेश अध्यक्ष निशा भगत ने कहा कि मैं रांची जिला सुरक्षा कर्मी संघ के साथ हमेशा से खड़ी हूं. इनकी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से भी बात करके समस्या को रखा था. बहुत कम राशि में सुरक्षा का काम संभालने वाले यह सभी लोग आज बेरोजगार हो गए हैं. जबकि इससे ज्यादा राशि होमगार्ड के जवानों को दिया जा रहा है.

सुरक्षाकर्मियों की माली हालत बेहद खराब

वही रांची जिला सुरक्षाकर्मी संघ के अध्यक्ष मोबिन अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात के दौरान दोनों ही बड़े नेताओं ने कहा था कि आप लोगों को काम पर रख लिया जाएगा. लेकिन अब तक हम लोगों को काम पर नहीं रखा गया है. 155 सुरक्षाकर्मियों की आर्थिक स्थिति अब खराब होने लगी है. मजबूरन आत्मदाह करने की ओर हमें अपना कदम बढ़ाना पड़ेगा. इसे भी देखें-   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp