Search

रांची: एयर इंडिया की विमान सेवा पांच दिन रद्द रहेगी

Ranchi: गणतंत्र दिवस के अवसर पर एयर इंडिया ने अगले पांच दिनों के दौरान विमान सेवा को रद्द कर दिया है. दिल्ली एयरपोर्ट में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर होने वाली रिहर्सल के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. एयर इंडिया के अधिकारियों के मुताबिक विमान सेवाओं के रद्द होने से रांची दिल्ली की यात्री केवल 25 जनवरी को सफर कर सकेंगे. उनके मुताबिक इस सेक्टर में विमान सेवाओं का परिचालन 21 जनवरी, 22 जनवरी, 23 जनवरी, 24 जनवरी और 26 जनवरी को रद्द रहेगा. 27 जनवरी से रांची दिल्ली सेक्टर की विमान सेवाओं का परिचालन सामान्य रूप से होगा. दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड और वायु सेना के रिहर्सल के कारण रांची से दिल्ली की अन्य विमान सेवाओं की समय सारणी में भी फेरबदल की जा सकती है. इसे भी पढ़ें-रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-naxalites-accused-of-killing-spo-devanand-and-mahavir-munda-arrested/19589/">रांचीः

SPO देवानंद और महावीर मुंडा की हत्या में शामिल नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp