Ranchi : रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय में अनुकंपा समिति के आधार पर नियुक्ति संबंधित बैठक हुई. इस बैठक में सामान्य व चौकीदार के आश्रितों से संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी. वहीं अमीन संवर्ग को प्रोन्नति की सहमति प्रदान की गयी. जिला अनुकंपा समिति ने 19 प्रस्तावों में नियुक्ति की स्वीकृति दी. इसमें उग्रवादी घटना में मृत आश्रितों में कुल पांच और जिला अनुकंपा समिति सामान्य में कुल 14 लोगों की नियुक्ति की स्वीकृति शामिल है. बैठक में जिला स्थापना उप-समाहर्ता रजनी रेजिना इंदवार और सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.