Ranchi : झारखंड में ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है.ऐसे में राज्य के कई सामाजिक संगठन एक अनूठी पहल शुरू करने जा रहे हैं. इसके तहत जरूरतमंदों के बीच करीब 10 लाख गर्म कपड़े (स्वेटर, कम्बल, गर्म टोपी, मोज़े, मास्क आदि) जुटा कर बांटने का लक्ष्य रखा गया है.
रांची डीसी ने सामाजिक संस्थाओं ने की अपील
रांची के डीसी छवि रंजन की अपील पर जिले के एक दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर कर मुहिम का आगाज किया है. इस मुहिम का नाम है “रांची केयर्स : मिशन वन मिलियन स्माइल्स”
इसे पढ़ें-26 नवंबर को ट्रेड यूनियनों की स्ट्राइकः झारखंड से डेढ़ लाख से ज्यादा कर्मी होंगे शामिल
यह निर्णय बुधवार को डीसी छवि रंजन और विभिन्न संगठन के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक के दौरान सर्वसम्मति से लिया गया. इस मुहिम के तहत कोई भी संस्था और आम नागरिक नए या पुराने कपड़े दान कर सकते हैं. लोग कपड़ों के अलावा अन्य वस्तु भी जरूरतमंदों के बीच दान कर सकते हैं.जिसे सामाजिक संस्था जरूरतमंदों तक पहुंचाएंगे.
शहर में बनाए गए 20 कलेक्शन सेंटर
मुहिम के मुख्य कॉर्डिनेटर, उप समाहर्ता संजय कुमार ने बताया कि रांची के अलावा विभिन्न प्रखंडों में संग्रह एवं वितरण केंद्र बनाए जा रहे हैं. इस मुहिम के लिए फिलहाल 20 कलेक्शन सेंटर निर्धारित किए गए हैं. इन केंद्रों में स्पाईकर (लालपुर), अलबर्ट एक्का चौक, लुक्स सैलून, मारुति हाउस (चर्च कंपलेक्स), स्पाइकर (सुजाता चौक), स्प्रिंग सिटी मॉल (हिनू), फर्स्टक्राई (कांके व लालपुर), रुईन हाउस (मोरहाबादी), फिरायालाल नेक्स्ट (अरगोडा), मोरिस बेकरी डोरंडा, हिल व्यू हॉस्पिटल बरियातू, रातू रोड गुरुद्वारा, पिस्का मोड़ आदि शामिल हैं.
इसे पढ़ें- कतरासः पूर्व मंत्री ओपी लाला का राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि
चूंकि महामारी का प्रकोप जारी है और अस्पतालों में कोरोना रोगियों की भरमार है, यह अभियान अस्पतालों में मरीजों की संख्या को कम करने में मदद करेगा. कई बार सड़कों पर रहने वाले लोग सर्दियों के दौरान बीमार पड़ जाते हैं, क्योंकि वे गर्म कपड़े नहीं खरीद पाते हैं. ऐसे में गर्म कपड़े व मास्क का वितरण उन्हें बीमारी से दूर रखने में मदद कर सकता है.’
डीसी छवि रंजन और विभिन्न संगठन के प्रतिनिधियों और अन्य जिला अधिकारियों के साथ मंगलवार को होने वाली बैठक में इस मुहिम की प्रक्रिया को आखरी प्रारूप दिया जायेगा.