Ranchi : रांची के धुर्वा में अपराधियों ने पूर्व पार्षद को गोली मार दी. यह घटना रविवार की देर शाम धुर्वा थाना क्षेत्र के धुर्वा बस स्टैंड के पास हुई है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व पार्षद वेद प्रकाश को गोली मार दी. आनन-फानन में वेद प्रकाश को पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां वेद प्रकाश की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश को लेकर वेद प्रकाश को गोली मारी गयी है. वेद प्रकाश को छाती और गर्दन में गोली लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके पर ही हथियार छोड़कर फरार हो गये. जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ, प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, विधायक अनंत ओझा, कुशवाहा शशिभूषण मेहता, भानु प्रताप शाही, नारायण दास, बिरंचि नारायण, नवीन जयसवाल, नीरा यादव अपर्णा सेन गुप्ता और केदार हाजरा ने अस्पताल पहुंचकर हालचाल लिया साथ ही सरकार को आड़े हाथों लिया.
वेद प्रकाश सिंह धुर्वा बस स्टैंड के पास चाय दुकान में बैठे हुए थे
अपराधियों ने पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह पर उस वक्त हमला किया जब वे रविवार की शाम धुर्वा बस स्टैंड के पास स्थित एक चाय दुकान में बैठे हुए थे. इसी दौरान तीन अपराधी मौके पर पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया. अपराधियों के द्वारा की गयी गोलीबारी में वेद सिंह को तीन गोली लगने की सूचना है. मामले की जानकारी मिलने के बाद हटिया डीएसपी सहित कई पुलिस अफसर अपराधियों की घर पकड़ के लिए प्रयास कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – रिम्स ने ठानी – हम ही करेंगे बीमार और हम ही करेंगे इलाज
संजय सेठ समेत कई नेता वेद प्रकाश को देखने पहुंचे अस्पताल
केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ, प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, विधायक अनंत ओझा, कुशवाहा शशिभूषण मेहता, भानु प्रताप शाही, नारायण दास, बिरंचि नारायण, नवीन जयसवाल, नीरा यादव, अपर्णा सेन गुप्ता, केदार हाजरा सहित कई नेता पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह को देखने पारस अस्पताल पहुंचे.
झारखंड का लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से बर्बाद हो गया है – संजय सेठ
सांसद संजय सेठ ने कहा कि मैं बीते एक साल से कह रहा हूं कि झारखंड का लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. पुलिस, प्रशासन, मुख्यमंत्री समेत लाखों लोग वहां मौजूद थे. उसके बाद भी दिनदहाड़े घटना हो रही है. रोजाना चेन स्नेचिंग, डकैती, ज्वेलरी दुकान में लूट की घटनाएं हो रही है. आम आदमी सुरक्षित नहीं है. हम लोग कब तक चुप बैठे रहेंगे.आज की घटना बहुत दुखदायी है. लगातार आवाज बुलंद करने वाले जनप्रतिनिधि के आवाज को बंद करने का प्रयास किया गया. यह पुलिस प्रशासन की विफलता है.
ऐसी सरकार का रहना या ना रहना एक बराबर : जायसवाल
विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि वेद प्रकाश जी की हत्या का प्रयास किया गया. यह बहुत चिंतादायक है. कहा कि एक सप्ताह पहले जेवर दुकान में लूटपाट और डीएसपी के गले से चेन छिनतई हुई. यहां ना डीएसपी सुरक्षित है, ना जनता और ना गी नेता सुरक्षित है. यहां लूट मची हुई है. हर जगह भ्रष्टाचार चरम पर है. सभी मुख्यमंत्री की ताजपोशी में व्यस्त है. आम आदमी की सुरक्षा की किसी को फिक्र नहीं है. ऐसी सरकार का रहना या ना रहना एक बराबर है. इससे अच्छा तो यहां पर राष्ट्रपति शासन लागू हो जाना चाहिए, ताकि आम जनता सुरक्षित रहे.
[wpse_comments_template]