इसे भी पढ़ें- दीपक">https://lagatar.in/deepak-prakash-said-not-a-government-but-a-circus-in-the-state-congress-is-the-ring-master-in-state-an-undeclared-emergency/20078/">दीपक
प्रकाश ने कहा, राज्य में सरकार नहीं सर्कस है, रिंग मास्टर है कांग्रेस, झारखंड में अघोषित आपातकाल है
जब इसकी सूचना अधिकारी को मिली, उन्होंने वहां की इंचार्ज को मामला देखने को कहा. सूत्रों ने बताया कि वार्ड में किचन संचालक व आहारविद को बुलाकर गुणवत्ता की जांच कराने की कोशिश की गई. लेकिन कोई नही आया. जब मामला बढ़ता गया तो अधिकारियों ने किचन प्रबंधक को फटकार लगाई. खाना की गुणवत्ता में सुधार होने के बाद ही कैदियों ने खाया
जिसके बाद बढिय़ा खाना, ताजा फल आदि दिए गए. सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने बताया कि दो दिनों से सड़े फल नास्ते में परोसे जा रहे थे. इसके अलावा रोटी बिना पकी, सब्जी कच्ची दी जा रही थी. शिकायत के बाद शुक्रवार दोपहर से खाने की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. इसे भी देखें-

Leave a Comment