Search

दीपक प्रकाश ने कहा, राज्य में सरकार नहीं सर्कस है, रिंग मास्टर है कांग्रेस, झारखंड में अघोषित आपातकाल है

Ranchi : 14 वित्त आयोग के संविदा कर्मियों पर लाठीचार्ज की घोर निंदा करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए संविदा कर्मियों पर लाठी चार्ज किया है.  कहा कि गर्भवती महिला पर पुरुष पुलिस कर्मियों द्वारा लाठी चार्ज में पैर तोड़ा जाना, कइयों के सिर फाड़ देना तानाशाही नहीं तो और क्या है. इसे भी पढ़ें : रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-employment-given-to-girls-who-have-been-airlifted/20057/">रांचीः

एयरलिफ्ट कर लाई गई लड़कियों को दिया गया रोजगार

राज्य की जनता  तानाशाही  बर्दाश्त नहीं करेगी

दीपक प्रकाश ने कहा कि लगभग 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह तानाशाही भारतीय जनता पार्टी व राज्य की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार नौकरी देने में तो असफल हुई ही है,  पिछली सरकार द्वारा दी गयी नौकरी भी छीनने का काम किया है. इसे भी पढ़ें : हेमंत">https://lagatar.in/hemant-sorens-weak-government-is-a-big-threat-to-jharkhand-raghuvar-das/20046/">हेमंत

सोरेन की कमजोर सरकार झारखंड के लिए बहुत बड़ा खतरा: रघुवर दास

सरकार खुद महिलाओं पर अत्याचार करने में लगी हुई है

कहा कि पुलिस ने निर्दयता पूर्वक लाठी चार्ज किया है,  इससे सरकार का चेहरा फिर बेनकाब हुआ है.  गर्भवती महिला पर लाठीचार्ज के दौरान पैर टूटने पर कहा कि हेमंत सरकार मे एक ओर महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़े हैं,  दूसरी ओर सरकार खुद महिलाओं पर अत्याचार करने में लगी हुई है. संविदा कर्मियों के आंदोलन के दौरान महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा, हेमंत सरकार को सद्बुद्धि मिले. सरकार को इन कर्मियों के साथ बैठकर बातचीत करनी चाहिए थी, किंतु दुर्भाग्य है कि सरकार डंडे से बातचीत कर रही है. इसे भी पढ़ें : राबड़ी">https://lagatar.in/rabri-devi-tej-pratap-and-tejashwi-yadav-came-to-ranchi-by-special-aircraft-to-get-information-about-lalus-health/20037/">राबड़ी

देवी, तेज प्रताप और तेजस्वी यादव लालू के सेहत की जानकारी लेने विशेष विमान से रांची आये

राज्य में अघोषित आपातकाल है

दीपक प्रकाश ने कहा यह सरकार नहीं सर्कस है और इसकी रिंग मास्टर कांग्रेस है.  संविदा कर्मियों पर लाठीचार्ज दर्शाता है कि इस राज्य में अघोषित आपातकाल है.  ऑक्सीजन पर चलने वाली सरकार से लोगों का भरोसा टूटा है. हालात यह है कि लोग अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सड़कों पर उतरने को विवश हैं. सरकार की तानाशाही का हाल यह  है कि सरकार राजधानी के कई स्थानों पर 144 लागू कर भाजपा व अन्य संगठनों को कार्यक्रम करने से रोकती है. वहीं कांग्रेस-झामुमो खुद ड्रामा करने में लगे हैं. सरकार के रवैए से जनता ऊब चुकी है.
Follow us on WhatsApp