एयरलिफ्ट कर लाई गई लड़कियों को दिया गया रोजगार
राज्य की जनता तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेगी
दीपक प्रकाश ने कहा कि लगभग 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह तानाशाही भारतीय जनता पार्टी व राज्य की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार नौकरी देने में तो असफल हुई ही है, पिछली सरकार द्वारा दी गयी नौकरी भी छीनने का काम किया है. इसे भी पढ़ें : हेमंत">https://lagatar.in/hemant-sorens-weak-government-is-a-big-threat-to-jharkhand-raghuvar-das/20046/">हेमंतसोरेन की कमजोर सरकार झारखंड के लिए बहुत बड़ा खतरा: रघुवर दास
सरकार खुद महिलाओं पर अत्याचार करने में लगी हुई है
कहा कि पुलिस ने निर्दयता पूर्वक लाठी चार्ज किया है, इससे सरकार का चेहरा फिर बेनकाब हुआ है. गर्भवती महिला पर लाठीचार्ज के दौरान पैर टूटने पर कहा कि हेमंत सरकार मे एक ओर महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़े हैं, दूसरी ओर सरकार खुद महिलाओं पर अत्याचार करने में लगी हुई है. संविदा कर्मियों के आंदोलन के दौरान महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा, हेमंत सरकार को सद्बुद्धि मिले. सरकार को इन कर्मियों के साथ बैठकर बातचीत करनी चाहिए थी, किंतु दुर्भाग्य है कि सरकार डंडे से बातचीत कर रही है. इसे भी पढ़ें : राबड़ी">https://lagatar.in/rabri-devi-tej-pratap-and-tejashwi-yadav-came-to-ranchi-by-special-aircraft-to-get-information-about-lalus-health/20037/">राबड़ीदेवी, तेज प्रताप और तेजस्वी यादव लालू के सेहत की जानकारी लेने विशेष विमान से रांची आये