Ranchi: राजधानी रांची के बिरसा चौक पर 14वें वित्त पंचायती राज कर्मचारी संघ पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. वे मुख्यमंत्री आवास घेरने जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने संविदाकर्मियों पर बल प्रयोग करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री आवास घेराव करने जाने से रोका. इसके बाद संविदाकर्मी लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
देखें वीडियो- महिला समेत कई पुरूष संविदा कर्मी घायल
लाठीचार्ज के दौरान एक गर्भवती महिला संविदाकर्मी को चोटें आई हैं. साथ ही कई पुरुष कर्मचारी भी घायल हो गए हैं. जिन्हें एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. [caption id="attachment_20027" align="aligncenter" width="1124"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/d1a65d07-241a-43a7-b65e-8082e7291b64.jpg"
alt="Lagatar.in" width="1124" height="622" />
रांची के बिरसा चौक पर लाठीचार्ज के बाद की तस्वीर[/caption]
सरकार पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप
संविदाकर्मी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री आलमगीर आलम ने हमें आश्वसन दिया था कि आपकी बातों को विधानसभा तक पहुंचाएंगे. संविदा कर्मियों ने कहा कि गठबंधन सरकार संविदा कर्मियों के नाम पर आई है. अब सरकार हमारी बातें नहीं सुन रही. उन्होंने सरकार पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया है.
संविदाकर्मियों ने कहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने और सीएम ज्ञापन सौपने जा रहे थे इसी दौरान पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया. संविदाकर्मी पैदल ही जुलूस की शक्ल में मुख्यमंत्री आवास घेरने जा रहे थे. अब यह देखने वाली बात है कि जिला प्रशासन किस तरह संविदाकर्मचारियों को बिरसा चौक स्थित मुख्यमार्ग से हटाती है. मुख्य मार्ग के बंद होने से यहां से गुजरने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Leave a Comment