न्याय पाने का सबसे सुलभ माध्यम लोक अदालत
पीएलवी रिता महली ने कहा कि महिला को डायन कहना और उसे प्रताड़ित करना कानूनन अपराध है. इसमें सजा का भी प्रावधान है, प्रायः गांवों में सुनने-देखने को मिलता हैं कि महिलाओं को डायन कह कर उनकी हत्या कर दी जाती है, जो कि गलत है. उन्होंने विशेष लोक अदालत और विशेष मध्यस्थता अभियान तथा राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी, कहा कि न्याय पाने का सबसे सुलभ माध्यम लोक अदालत हैं.आदिवासियों के अधिकार और मानवता की दी गई जानकारी
रिना देवी ने आदिवासियों के अधिकार, मानवता, कर्तव्य, तृप्ति, समाजिक सुरक्षा आदि विषयों पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आप अपने अधिकारों को जाने और उसका लाभ प्राप्त करें, उन्होंने कहा कि मजदूरों को निबंधन कराना आवश्यक है. मालूम हो कि डालसा के पीएलवी ने आगामी 22 फरवरी को आयोजित होनेवाले विशेष लोक अदालत की भी जानकारी दी. अंत में लोगों के बीच पम्पलेट तथा लिफलेट बांटे गये. इसे भी पढ़ें – चिराग">https://lagatar.in/chirag-claims-indian-alliance-will-be-destroyed-before-bihar-elections/">चिरागपासवान का दावा, बिहार चुनाव से पहले इंडी गठबंधन हो जायेगा स्वाहा
Leave a Comment