इसे भी पढ़ें-टेरर">https://lagatar.in/nia-filed-supplementary-charge-sheet-against-four-including-25-lakh-rewarded-naxalite-sunil-soren-in-terror-funding-case/17060/">टेरर
फंडिंग केस में NIA ने 25 लाख इनामी नक्सली सुनील सोरेन समेत चार के खिलाफ किया पूरक आरोप पत्र दायर
अपने गांव आया हुआ था नक्सली
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली अमित मुंडा दस्ते का सक्रिय सदस्य गौर मोहन सिंह मुंडा अपने गांव आया हुआ है. जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. एसडीपीओ अजय कुमार ने पुलिस की टीम के साथ कार्रवाई करते हुए तमाड़ थाना क्षेत्र के लूंगटू गांव से गिरफ्तार कर लिया.हार्डकोर नक्सली अमित मुंडा और अनल के कहने पर हुई थी एसपीओ देवानंद और महावीर मुंडा की हत्या
गिरफ्तार नक्सली गौर मोहन सिंह मुंडा से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि हार्डकोर नक्सली अमित मुंडा और अनल के कहने पर एसपीओ देवानंद और महावीर मुंडा की गोली मारकर हत्या की गई थी. ग़ौरतलब है कि 30 जून 2020 तमाड़ थाना अंतर्गत एदलपीड़ी मोड़ के पास घात लगाकर बैठे अपराधियों ने पूर्व नक्सली और पूर्व एसपीओ (स्पेशल पुलिस अफसर) बघई निवासी देवानंद सिंह मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं 17 जुलाई 2020 को तमाड़ के लुंगटू मानागोड़ा रोड पर माओवादी ने एक ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए महावीर मुंडा गोली मारकर हत्या कर दी थी. महावीर मुंडा को अमित मुंडा ने ख़ुद से गोली मारी थी.

Leave a Comment