Ranchi: रांची के सांसद संजय सेठ ने शुक्रवार को कांके स्थित केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान(CIP) का निरीक्षण किया. महिला और पुरुष वार्ड में जाकर वहां उनको मिल रही सुविधाओं को देखा और उनसे बातचीत भी की. वार्ड में बनाए गए मनोरंजन कक्ष और उनके लिए अलग से बनी लाइब्रेरी, महिला मरीजों को व्यवसायिक चिकित्सा विभाग में दिए जाने वाले प्रशिक्षण को देखा. महिला मरीजों को स्वेटर, फ्रॉक, मफलर, टोपी सहित अन्य चीजें बनाने का प्रशिक्षण इलाज के क्रम में दिया जाता है. इसका लक्ष्य है कि इस कौशल को सीखकर घर वापस लौटने पर वे अपना जीविकोपार्जन भी कर सकें. उन्होंने संस्थान के मेडिकल लाइब्रेरी भी देखा, जहां हजारों की संख्या में 104 वर्षों पुरानी पुस्तकों का अनोखा संकलन है. यहां कई दुर्लभ पुस्तकें भी मौजूद हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इससे अवगत कराने की बात भी कही. उन्होंने निदेशक डॉक्टर बी दास और डॉक्टर अविनाश शर्मा से संस्थान की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें-बोकारो : फर्जी कागजातों के आधार पर सेल की जमीन पर कब्जा, 21 साल बाद किया गया सील
500 अतिरिक्त बेड की मांग
सीआईपी निदेशक डॉक्टर दास ने बताया कि संस्थान का अपना कोई ओपीडी नहीं है. इसके लिए लंबे समय से एक प्रस्ताव केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय और स्वास्थ्य महानिदेशालय के समक्ष विचाराधीन है. यदि इस को मंजूरी मिल जाती है तो 500 अतिरिक्त बेड की क्षमता वाले हॉस्पिटल और ओपीडी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. इसमें न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी जैसे विशेषज्ञता वाले क्षेत्रों के इलाज की सुविधा भी उपलब्ध हो पाएगी. इसके साथ ही संस्थान में सृजित पदों में लगभग 200 से अधिक पद अभी भी रिक्त पड़े हैं. जो बजटीय आवंटन है वह विकास की जरूरत की तुलना में काफी कम है.
सांसद ने पदाधिकारियों को दिया भरोसा
सांसद संजय सेठ ने पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह इन सभी मुद्दों को लेकर स्वयं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलेंगे. उनसे संस्थान के ओपीडी सह हॉस्पिटल के प्रस्ताव को मंजूरी देने और यहां रिक्त पड़े पदों पर बहाली करने को कहेंगे. बजट में बढ़ोतरी आदि की मांग भी रखेंगे. इस मौके पर उनके साथ सांसद प्रतिनिधि मनोज साहू, वरीय भाजपा नेता मनोज बाजपेयी, डॉ. अरविंद कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-अब जेम पोर्टल से महिलाएं अपने सामानों की बिक्री घर बैठे कर सकेंगी : उषा वाजपेई
Leave a Reply