Bokaro : बोकारो स्टील के संपदा न्यायालय के द्वारा पारित किए गए आदेश के आलोक में शुक्रवार को सिटी सेंटर सेक्टर चार स्थित प्लॉट संख्या जीबी 28 को संपदा न्यायालय के ऑफिसर बीके सिन्हा ने उस पर कब्जा हटाते हुए उसे सील कर दिया. बता दें कि संजय कुमार मिश्रा नाम के व्यक्ति ने जालसाजी कर इस प्लॉट को वर्ष 2001 में अपना बता कर उसके कागजात को लेते हुए इस पर निर्माण कार्य करवा लिया था. वर्ष 2004 में जब उक्त प्लॉट पर राशि बकाया हो गई तो बोकारो स्टील के द्वारा जिस व्यक्ति को प्लॉट आवंटित किया गया था उसके पते पर पत्र भेजकर राशि जमा करने का निर्देश दिया गया. पत्र मिलने के बाद जब असली संजय कुमार मिश्रा बोकारो स्टील के कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने किसी तरह के प्लॉट के होने से ही इंकार कर दिया. उसके बाद बोकारो स्टील के द्वारा एक जांच कमेटी गठित की गई.
इसे भी पढ़ें- धनबाद : फायरिंग में खोखा मिलने की शिकायत पर भड़के ओपी प्रभारी, बदलवाया अवेदन
प्लॉट से कब्जा हटा कर किया गया सील
जांच कमेटी गठित होने के बाद यह बात सामने आई की संजय कुमार मिश्रा के नाम का फायदा उठाकर दूसरे संजय कुमार मिश्रा ने फर्जी तरीके से प्लॉट को अपने नाम करा लिया है .कागजात में दोनों के पिता का नाम भी बी. मिश्रा ही लिखा हुआ था, जिस कारण बाद में कमेटी ने जब जांच की तो पता चला कि असली संजय कुमार मिश्रा के पिता का नाम भगवान मिश्रा है, जबकि फर्जी तरीके से प्लॉट लेने वाले संजय मिश्रा के पिता का नाम बबुआन मिश्रा है. उसके बाद जालसाज संजय कुमार मिश्रा ने संपदा न्यायालय के खिलाफ बोकारो के न्यायालय में मामले को चलाया. बोकारो न्यायालय ने भी उसके खिलाफ फैसला दिया. जिस पर शुक्रवार को संपदा न्यायालय में प्लॉट से कब्जा हटाते हुए उस को सील कर दिया है.
Leave a Reply