Ranchi : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात का दिन शनिवार को तय किया गया है. जेल मैनुअल के अनुसार लालू प्रसाद यादव से शनिवार को तीन लोग मुलाकात कर सकते है. इसी कड़ी में लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव आज पिता लालू से मिलने के लिए रिम्स पहुंचे हैं.
इसे भी पढ़ें –बोकारो : डेढ़ करोड़ की लागत से बने जिला परिषद भवन की दीवारों में दरार
पिछले शनिवार को तेजस्वी यादव ने किया था मुलाकात
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली हार के बाद पिछले शनिवार 19 दिसंबर को लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने उनसे मुलाकात किया था. आज तेज प्रताप यादव अपने पिता से मिलने के लिए रिम्स पहुंचे हैं.
इसे भी पढ़ें –मध्यप्रदेश कैबिनेट ने लव जिहाद के खिलाफ प्रस्तावित कानून को मंजूरी दी, धर्म परिवर्तन पर 10 साल की कैद
पिता से मिलने का इंतजार कर रहे हैं तेजप्रताप यादव
जानकारी के मुताबिक तेजप्रताप यादव देर रात रांची पहुंचे और अपने पिता से लालू यादव से मिलने के लिए रिम्स पहुंचे थे. फिलहाल जेल प्रबंधन की ओर से तेज प्रताप यादव को मिलने की अनुमति नहीं मिली है, इसी कारण वो रिम्स के पेइंग वार्ड में पिता से मुलाकात के लिए जेल प्रबंधन के अनुमति का इंतजार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें –रांची : टेरर फंडिंग के बड़े आरोपियों की गिरफ्तारी बनी NIA के लिए चुनौती