Ranchi: राज्य सरकार ने शुक्रवार की शाम आईएएस रैंक के दो अधिकारियों का तबादला किया है. जबकि एक आईएएस रैंक के अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. स्वास्थ्य सचिव के पद पर पदस्थापित मदन कुलकर्णी को हटाकर उनकी जगह केके सोन को नया स्वास्थ्य सचिव बनाया गया है.
जानिए कौन कहां गए
- महानिदेशक श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान रांची के पद पर पदस्थापित एल ख्यानगते को अगले आदेश तक अपने काम के अलावा अपर मुख्य सचिव राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
- प्रधान सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड के पद पर पदस्थापित नितिन मदन कुलकर्णी को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रमंडलीय आयुक्त दक्षिणी छोटानागपुर पर मंडल रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है.
- सचिव राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के पद पर पदस्थापित केके सोन को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक स्वास्थ्य सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है.
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
Login
0 आपके विचार...
Oldest