Search

रांची: छत पर चढ़कर युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, डेढ़ घंटे के बाद छत से लगाई छलांग

Ranchi : राजधानी में बुधवार को एक अजीब सा नजारा देखने को मिला. छत पर चढ़कर एक युवक ने घंटो हाई वोल्टेज ड्रामा किया. यह मामला बुधवार को कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सेवा सदन के पास का है. जहां ब्राह्मण धर्मशाला के नजदीक आरसी शर्मा पथ पर देखने को मिला. दरअसल एक दो मंजिला मकान पर चढ़कर एक युवक पूरे डेढ़ घंटे तक ड्रामा करता रहा. और नीचे वहां मौजूद लोगों को कूदने की धमकी देता रहा. करीब डेढ़ घंटे के बाद वह नीचे कूद गया. हालांकि नीचे मोहल्ले वासियों और पुलिस ने कंबल तान रखी थी. और उसी कंबल में कूदने की वजह से वह बच गया. इसे भी पढ़ें - Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-impact-co-anil-kumar-suspended-in-jumar-river-encroachment-case-ci-and-revenue-staff-will-be-also-punished/19366/">Lagatar

Impact: जुमार नदी अतिक्रमण मामले में सीओ अनिल कुमार निलंबित, सीआई और राजस्व कर्मचारी भी नपे

कूदने की धमकी देने लगा था युवक

जानकारी के अनुसार, युवक बुधवार की सुबह के समय छत पर चढ़ गया था. इसके बाद कूदने की धमकी देने लगा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली थाने की पुलिस को दी. कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे उतरने के लिए कहा. लेकिन वह कहता रहा कि मैं कूद जाऊंगा. पुलिस को मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मंगानी पड़ी. हालांकि पुलिस उसे नहीं उतरवा पायी, आखिर में वह नीचे कूद ही गया. फिलहाल युवक को पुलिस ने अपने हिरासत में रखा है. युवक का मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि युवक की जांच की जा रही है और विक्षिप्त होने पर उसे रिनपास भेजा जाएगा. इसे भी पढ़ें - लातेहार">https://lagatar.in/three-maoists-involved-in-killing-four-policemen-in-latehar-in-nia-custody/19309/">लातेहार

में चार पुलिसकर्मियों की हत्या करने में शामिल तीन नक्सली एनआईए कस्टडी में, पूछताछ जारी

पहले भी ड्रामा कर चुका है युवक

बताया जा रहा है युवक पहले भी ड्रामा कर चुका है. गर्मी में एसी की ठंडक के लिए एटीएम में ये युवक सो जाता था. साथ ही युवक पहले भी कई बार ड्रामा कर चुका है. वह कभी हाथ की नस काट लेता था, तो कभी आत्महत्या की धमकी देता था. बताया जा रहा है कि मोहल्लेवासी और परिजन अक्सर परेशान रहते थे. इसे भी पढ़ें - क्राईम">https://lagatar.in/bokaro-sp-warns-in-crime-meeting-if-evidence-of-theft-of-iron-and-coal-is-found-police-station-incharge-will-be-punished/19353/">क्राईम

मीटिंग में एसपी ने चेताया, लोहा, कोयला चोरी का सबूत मिला तो नपेंगे थाना प्रभारी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp