विश्व यक्ष्मा दिवस दिवस पर कार्यक्रम
Ramgarh: प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में सदर अस्पताल रामगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उपायुक्त माधवी मिश्रा के द्वारा विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर 24 मार्च 2023 को पांच टीबी मरीजों को गोद लेकर इलाज के दौरान उन्हें फूड बास्केट उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी, जिसके उपरांत आज दूसरी बार मरीजों को उपायुक्त द्वारा फूड बास्केट उपलब्ध कराया गया.
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि 2025 तक पूरे देश को टीबी मुक्त करने के लिए बहुत जरूरी है कि इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए एवं सभी लोग इस में अपना योगदान दें. इस दौरान उपायुक्त टीबी रोग को पहचानने एवं इससे जुड़ी विभिन्न भ्रांतियों के संबंध में सभी को विस्तार से जानकारी देते हुए रोग के उपचार का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, रोग के लक्षण को पहचाने एवं इसमें सभी कार्यालयों, निजी संस्थानों, अस्पतालों, एजेंसियों आदी के महत्व की सभी को जानकारी दी. साथ ही उपायुक्त ने देश से टीबी रोग को खत्म करने के उद्देश्य से सभी सक्षम लोगों से अपने सामर्थ्य के अनुसार मरीजों को गोद लेने एवं जो भी मदद वे मरीजों को पहुंचा सकते हैं उस दिशा में कार्य करने की अपील की.
————
विश्व तंबाकू दिवस पर कार्यक्रम
रामगढ़ः विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल रामगढ़ में “हमें भोजन चाहिए, तंबाकू नहीं” थीम के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
मौके पर उपायुक्त ने विश्व तंबाकू दिवस पर आयोजित हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ करने के उपरांत तंबाकू के सेवन से किसी व्यक्ति को होने वाले नुकसान के प्रति सभी को जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए किसी भी व्यक्ति को तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए. साथ ही उन्होंने वर्तमान में तंबाकू का उपयोग कर रहे लोगों से आज ही तंबाकू छोड़ने की अपील की. उपायुक्त ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से अपने अपने क्षेत्रों में अन्य लोगों को भी तंबाकू के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने की अपील की.
—————
उपायुक्त ने सुनी जनता की समस्याएं , जल्द निष्पादन के निर्देश
रामगढ़ः बुधवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मिलने आए लोगों से मुलाकात की. इस दौरान लोगों ने भूमि, रोजगार, विकास कार्यों, विद्युत, प्रदूषण, ऋण, पेयजल, विभिन्न योजनाओं के लाभ सहित अपनी विभिन्न समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया जिसके बाद उपायुक्त ने मामलों के निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
—————-
संगोष्ठी और क्विज से विद्यार्थी अध्ययन को प्रेरित होते हैं : प्रो शाहनवाज खान
रामगढ़ महाविद्यालय, रामगढ़ के उर्दू विभाग में संगोष्ठी और क्विज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो सरिता सिंह और विशिष्ठ अतिथि प्रो बीरबल महतो उपस्थित थे. प्राध्यापिका प्रो सरिता सिंह ने कहा कि संगोष्ठी का आयोजन एक अच्छा प्रयास है. इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों का संपूर्ण विकास होता है सिर्फ व्याख्यान और लिखित परीक्षा से विद्यार्थियों का पूर्ण विकास संभव नहीं है. प्रो बीरबल महतो ने कहा कि अध्ययन के बगैर सफलता हासिल नहीं हो सकता है और अध्ययन कभी बेकार नहीं होता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शाहनवाज खान ने कहा कि उच्च शिक्षा में शोध के साथ अध्ययन करना चाहिए इस बात को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में स्वीकार करते हुवे स्नातक स्तर पर हो शोध वाले पत्रों को शामिल किया गया है.
————-
धार्मिक अनुष्ठान से क्षेत्र में सुख शांति एवं समृद्धि आती है – ममता देवी
रामगढ़ः गोला प्रखंड के सरला खुर्द गांव में चल रहे तीन दिवसीय अखंड हरिकीर्तन के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. रामगढ़ विधानसभा की पूर्व विधायक ममता देवी .सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने मंदिर में माथा टेक विधिवत पूजा अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किए एवं क्षेत्र में सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की. साथ ही अखंड तीन दिवसीय कीर्तन में आए भक्तों को मुख्य अतिथि ममता देवी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह क्षेत्र में अखंड कीर्तन, यज्ञ,एवं धार्मिक अनुष्ठान होने से देवी देवताओं का आसपास के क्षेत्र में वास होता है साथ ही सबों की मनोकामना पूर्ण होती है एवं गांव में खुशहाली एवं सुख समृद्धि आती है. साथ ही हमें एक दूसरे से मिलने जुलने का भी अवसर मिलता है.
[wpse_comments_template]