Search

प्रसिद्ध भजन गायक नरेंद्र चंचल नहीं रहे, 80 वर्ष की उम्र में अपोलो अस्पताल में निधन

NewDelhi :  प्रसिद्ध भजन गायक नरेंद्र चंचल नहीं रहे.  गुरुवार, 22 जनवरी को दिल्ली में उनका निधन  हो गया. उनकी उम्र 80  साल थी. रिपोर्ट के अनुसार  वह तीन  माह से बीमार चल रहे थे. वे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. बता दें कि नरेंद्र चंचल माता के भक्ति गीतों के लिए जाने-जाते थे. इसके अलावा उन्होंने हिंदी फिल्मों में कई हिट गाने गाये.  नरेंद्र चंचल को बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है. इसे भी पढ़ें : उड़ीसा">https://lagatar.in/orissa-to-delhi-an-adventurous-inaccessible-journey-which-has-not-yet-made-it-to-the-media/19836/">उड़ीसा

से दिल्ली : एक दुस्साहसिक-दुर्गम यात्रा, जो अब तक मीडिया में जगह नहीं बना पायी है  

चलो बुलावा आया है... से  रातोरात  मशहूर हुए

नरेंद्र चंचल का जन्म अमृतसर में हुआ था. उन्होंने बॉलिवुड में गायकी की शुरुआत ऋषि कपूर की फिल्म बॉबी से 1973 में की थी. फिल्म बॉबी में उनके द्वारा गाया गाना बेशक मंदिर मस्जिद तोड़ो.. काफी मशहूर हुआ था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में गाने गाये, लेकिन उन्हें पहचान मिली फिल्म आशा  में गाये माता के भजन चलो बुलावा आया है... से जिसने रातोरात उन्हें मशहूर बना दिया. हाल ही में नरेंद्र चंचल ने कोरोनावायरस महामारी को लेकर गाना गाया था जो काफी वायरल भी हुआ था. इसके बाद बेनाम, रोटी कपड़ा और मकान और अवतार  जैसी फिल्मों में उनके गाये हुए गाने  लोकप्रिय हुए.  इसके बाद भजन गायकी में उन्होंने काफी नाम कमाया. क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, यह जानकर बहुत दुख हुआ कि महान सिंगर नरेंद्र चंचल नहीं रहे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं. इसे भी पढ़ें : ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjee-said-asaduddin-owaisis-party-aimim-bjps-b-team-will-not-have-any-effect-in-bengal/19964/">ममता

बनर्जी ने कहा, असदुद्दीन ओवेसी की पार्टी AIMIM भाजपा की बी टीम, बंगाल में नहीं होगा कोई असर 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp