Ranchi : दीपावली प्रकाश और खुशियों का पर्व है. इसमें किसी तरह का खलल ना पड़े इसके लिए सतर्क होकर लोग पटाखे जलाएं और खुद के साथ दूसरों की जिंदगी भी बचाएं. फिर भी कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए रिम्स ने बर्न वार्ड में विशेष व्यवस्था कर रखी है.
इसे भी पढ़ें…नीतीश कुमार के इस्तीफे से बिहार विस भंग, 15 को NDA के नये नेता का होगा चयन
बर्न वार्ड में विशेष रूप से चिकित्सकों की तैनाती
रिम्स के बर्न वार्ड में इमर्जेंसी केस को तुरंत संभालने के लिए हुए चिकित्सकों की टीम की उपलब्ध रहेगी. इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. वहीं रिम्स उपाधीक्षक डॉ संजय सिंह का कहना है की दीपावली पर पटाखों और बारूद से होने वाली दुर्घटनाओं से निपटने के लिए राज्य का सबसे बड़े अस्पताल पूरी तरह तैयार है. रिम्स के बर्न वार्ड में सभी तरह की व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं.
इसे भी पढ़ें…हेमंत राज में असुरक्षित हैं महिलाएः भाजपा