Patna : बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है. नीतीश कुमार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाने का कयास लगाया जा रहा है. इससे पहले शुक्रवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16वीं विधानसभा भंग करने का पत्र राज्यपाल को दिया है. साथ ही राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंपा है. राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. नई सरकार के गठन तक नीतीश कुमार बिहार के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में बने रहेंगे.
कामेश्वर चौपाल हो सकते हैं उप मुख्यमंत्री
सीएम आवास पर शुक्रवार को एनडीए की बैठक हुई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 15 बैठक में सभी कुछ तय हो जायेगी. बता दें कि बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही नीतीश कुमार के सातवीं बार राज्य के मु्ख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने की संभावना है. वहीं सूत्रों की माने तो भाजपा के कामेश्वर चौपाल को उप मुख्यमंत्री का कमान मिल सकता है.
एनडीए को 125 सीटों पर मिली थी जीत
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 125 सीट जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया था. 74 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है. जबकि जेडीयू 43, वीआईपी और हम चार-चार सीटें जीतने में सफलता हासिल की.