Ranchi : रिम्स में साफ-सफाई का काम करने वाले कर्मचारियों ने सोमवार की सुबह से हड़ताल कर दिया. सभी कर्मचारियों ने अपने पांच महीने के बकाया वेतन की मांग को लेकर काम ठप कर दिया है. इससे प्रबंधन की समस्या बढ़ गई है. रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ और चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी कर्मचारियों को समझाने पहुंचे. लेकिन उनके आश्वासन के बाद भी कर्मी अपने बकाए वेतन की भुगतान की मांग को लेकर अड़े रहे. चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ ने कहा कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से उनकी सेवाएं ली जाती है. एजेंसी प्रबंधन को बिल देती है. जांच के बाद पेमेंट का भुगतान किया जाता है. एजेंसी ने फरवरी-मार्च का बिल अप्रैल में दिया था. एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि 3 महीने का बकाया वेतन का भुगतान आज शाम या कल तक कर दिया जाएगा. वहीं सफाई का काम करने वाले कर्मचारी शनि ने कहा कि हम लोग हड़ताल पर हैं. जब तक पेमेंट का भुगतान नहीं होता है, तब तक काम नहीं करेंगे. सिर्फ आश्वासन मिलता है, लेकिन ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है.
इसे भी पढ़ें – दुष्कर्म कर युवती की हत्या करने वाले सुकेन को आजीवन कारावास
क्या है मामला
रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने जब रिम्स में तैनात सफाई कर्मियों की फाइल की जांच की, तो पता चला कि 121 कर्मी ही तैनात हैं, जबकि एजेंसी द्वारा 188 का बिल प्रस्तुत किया गया है. इसके बाद निदेशक ने कार्रवाई करते हुए 67 कर्मचारियों का वेतन रोक दिया. वेतन रोके जाने से नाराज सफाई कर्मियों ने निदेश से मिल कर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी. बता दें कि 29 जून को एजेंसी के फरवरी और मार्च माह का बिल पास कर दिया गया है, लेकिन इसकी जांच जारी है. इधर एजेंसी का बिल जानबूझ कर लौटाने वाले रिम्स कर्मी को भी निदेशक ने कार्रवाई की चेतावनी दी है. वहीं एजेंसी को भी समय पर बिल प्रस्तुत करने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें – जमानती वारंट के निष्पादन के बिना गैरजमानती वारंट नहीं किया जा सकता जारी : HC
[wpse_comments_template]