Sahibganj : महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की आत्महत्या मामले में साहिबगंज पुलिस ने चार्जशीट अदालत में पेश कर दी है. जानकारी के अनुसार पुलिस के अब तक के अनुसंधान में पता चला है कि उसने पुलिस अधिकारी शिव कुमार कनौजिया की प्रताडऩा से ही तंग आकर आत्महत्या की है. इसके बाद के अनुसंधान में मिले तथ्यों के बाद पूरक आरोप पत्र पेश किया जाएगा. दूसरी तरफ रूपा तिर्की के परिजन पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं. वह पूरे मामले की सीबीआइ से जांच कराने की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – रांची: सागर राम हत्याकांड का मुख्य आरोपी 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार
9 मई को गिरफ्तार हुआ था दरोगा शिव कनौजिया
साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की आत्महत्या मामले में साहिबगंज पुलिस ने 2018 बैच के दरोगा शिव कनौजिया को बीते 9 मई गिरफ्तार कर लिया गया था. इस मामले में जिरवाबाड़ी थाना में कांड संख्या 127/21 दर्ज हुआ है. गौरतलब है कि साहिबगंज पुलिस की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि रूपा तिर्की का केस हत्या का नहीं बल्कि यह आत्महत्या का है. रूपा तिर्की के बैचमेट शिव कुमार कनौजिया द्वारा रूपा तिर्की की भावनाओं को आहत किया गया. इसकी वजह से रूपा तिर्की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस आत्महत्या के लिए प्रथम दृष्टया से शिव कुमार कनौजिया जिम्मेवार प्रतीत होते हैं. शिव कुमार कनौजिया 2018 बैच का एसआई है. वर्तमान में वो चाईबासा में पदस्थापित था. शिव और रूपा के बीच दोस्ती थी. मोबाइल पर दोनों के बीच अक्सर बात होती थी.
इसे भी पढ़ें –जामताड़ा : सड़क किनारे युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका
मामले की जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम गठित की गई थी
पुलिस के जांच रिपोर्ट में कहा गया था कि साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की ने बीते 3 मई को अपने सरकारी आवास में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. रूपा तिर्की के शव को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मेडिकल बोर्ड द्वारा वीडियोग्राफी कराते हुए पोस्टमार्टम कराया गया. इसमें रूपा तिर्की की मौत का कारण Asphyxia due to hanging बताया गया है. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए साहिबगंज डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में 5 सदस्यीय जांच टीम गठित की गई थी. टीम द्वारा जांच रिपोर्ट में कहा गया कि शिव कुमार कनौजिया द्वारा रूपा तिर्की की भावनाओं को आहत किया गया. इसके कारण रूपा तिर्की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शिव कुमार कनौजिया के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई थी.
इसे भी पढ़ें –अमेरिका : भारत की वैक्सीन पर प्रश्नचिह्न, कोवैक्सीन, स्पूतिक-वी ले चुके छात्रों को दोबारा टीका लेने का आदेश