Ranchi : रेलवे पुलिस बल की तत्परता से एक महिला रेल यात्री का मोबाइल फोन खोने से बच गया. मामला हटिया स्टेशन की है. बुधवार की सुबह ट्रेन रुकने के बाद महिला जब प्लेटफार्म से निकल रही थी, तो उसे पता चला कि उसका स्मार्ट फोन खो हो गया है. महिला ट्रेन की बोगी नंबर एस 8 में सफर कर रही थी. इसका भान होने पर वह तुरंत वापस लौटी. इस दौरान उसने तत्काल रेलवे के सहायता नंबर 182 पर फोन किया. इस नंबर पर शिकायत मिलते ही आरपीएफ हरकत में आ गई और स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने लगी.
इस दौरान आरपीएफ हटिया के पोस्ट इंस्पेक्टर एके सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने आरपीएफ के जवानों को ट्रेन की तलाशी लेने का आदेश दिया. आरपीएफ के जवान ट्रेन की तलाशी लेने रेलवे यार्ड में पहुंचे. यहां पर खड़ी ट्रेन की बोगी नंबर आठ में पहुंचे. आखिर में जब जवान उक्त ट्रेन के अंदर महिला यात्री की सीट पर पहुंचे, तो वहां सीट पर उन्हें स्मार्ट फोन नजर आया.
आरपीएफ ने औपचारिकता के बाद महिला को फोन सौंपा
आरपीएफ ने एक औपचारिकता के बाद महिला यात्री को स्मार्ट फोन सुपूर्द कर दिया. महिला फोन अपनी सीट पर छोड़ कर ट्रेन से उतर गयी थी. अपनी गलती पर झेंपते हुए उसने आरपीएफ के कार्य के प्रति आभार जताया. महिला का नाम फरहीन बानो बताया जाता है. वह हावड़ा स्थित गोलबाड़ी की रहनेवाली है. वह एक जरूरी कार्य के सिलसिले में रांची आई है.