Patna : बिहार के नये शिक्षामंत्री मेवालाल को लेकर बवाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर लोग मेवालाल को शिक्षा मंत्री बनाए जाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार का विरोध कर रहे हैं तो वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी भ्रष्टाचार का आरोप झेल रहे जेडीयू विधायक मेवालाल को बिहार का शिक्षा मंत्री नियुक्त किए जाने पर नीतीश कुमार और बीजेपी नेतृत्व पर जोरदार हमला किया है. लालू यादव ने ट्वीट कर कहा है कि जहां तेजस्वी कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख लोगों को नौकरियां देने जा रहे थे, वहीं नीतीश ने घोटाले के आरोपी को मंत्री बना दिया है. दरअसल मेवालाल पर भागलपुर स्थित सबौर कृषि विश्वविद्यालय के वीसी रहते हुए सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति में धांधली का आरोप है. मंगलवार को एक पूर्व आईपीएस अमिताभ दास ने बिहार पुलिस को पत्र लिखकर मेवालाल की पत्नी की मौत की भी जांच की मांग की है.
तेजस्वी जहाँ पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख नौकरियाँ देने को प्रतिबद्ध था वहीं नीतीश ने पहली कैबिनेट में नियुक्ति घोटाला करने वाले मेवालाल को मंत्री बना अपनी प्राथमिकता बता दिया।
विडंबना देखिए जो भाजपाई कल तक मेवालाल को खोज रहे थे आज मेवा मिलने पर मौन धारण किए हैं। https://t.co/armjAXpwR4
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 18, 2020
इसे भी पढ़ें- DBS इंडिया में मर्ज होगा लक्ष्मी विलास बैंक, इंप्लाइज और निवेशकों को डरने की जरूरत नही
मेवा मिला तो चुप हो गये भाजपाई
चारा घोटाले में रांची जेल में सजा काट रहे लालू यादव ने मेवालाल की नियुक्ति पर नीतीश सरकार को घेरा है. लालू यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है, “तेजस्वी जहां पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख नौकरियां देने को प्रतिबद्ध था वहीं नीतीश ने पहली कैबिनेट में नियुक्ति घोटाला करने वाले मेवालाल को मंत्री बना अपनी प्राथमिकता बता दिया. विडंबना देखिए जो भाजपाई कल तक मेवालाल को खोज रहे थे आज मेवा मिलने पर मौन धारण किए हैं.
जिस भ्रष्टाचारी जेडीयू विधायक को @SushilModi खोज रहे थे उसे भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह @NitishKumar ने मंत्री पद से नवाज़ा।
यही है 60 घोटालों के संरक्षणकर्ता नीतीश कुमार का दोहरा चरित्र। यह आदमी कुर्सी के लिए किसी भी निम्नतम स्तर तक गिर सकता है। pic.twitter.com/HpMb2JfLOr
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 17, 2020
इसे भी पढ़ें- छठ पूजा पर अलर्ट मोड में प्रशासन: राजधानी के इन घाटों में होगी क्यूआरटी की प्रतिनियुक्ति
शिक्षा मंत्री को नहीं आता राष्ट्रगान राजद
लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने सीएम नीतीश कुमार पर मेवालाल से जुड़ा एक और हमला किया है. आरजेडी ने ट्वीट कर कहा है कि ‘भ्रष्टाचार के अनेक मामलों के आरोपी बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी को राष्ट्रगान भी नहीं आता है. नीतीश कुमार जी शर्म बची है क्या? अंतरात्मा कहां डुबा दी.’ इस पूरे मामले पर जेडीयू या बिहार सरकार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें कि नीतीश कुमार ने तारापुर क्षेत्र से जीतकर आए जेडीयू नेता मेवालाल को बिहार का शिक्षा मंत्री बनाया है, लेकिन मेवालाल की नियुक्ति सवालों के घेरे में आ गई है.
इसे भी पढ़ें- काकापोरा में आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम पर फेंका ग्रेनेड, 12 घायल