Sahibganj : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन कार्यालय परिसर में बुधवार को उपायुक्त राम निवास यादव के नेतृत्व में विभिन्न राजनीतिक दलों की उपस्थिति में बैलट यूनिट और कंट्रोल यूनिट का अनलोडिंग कार्य किया गया. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सह डीपीआरओ सविता सिंह ने बताया कि आगामी लोक सभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए 1260 बैलेट यूनिट और 1260 कंट्रोल यूनिट ईवीएम वेयरहाउस मे रखा जा रहा है. उपायुक्त रामनिवास यादव स्वयं कार्य स्थल पर उपस्थित होकर निरीक्षण कर रहे हैं. इन बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट का सूची से भी मिलान किया गया. इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई. इस मौके पर डीसी ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया.


यह भी पढ़ें : साहिबगंज : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

