Sahibganj : राजमहल के कल्याणचक में गणेश पूजा पंडाल में सोमवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान रिकॉर्डिंग डांस को लेकर चाकूबाजी का घटना हुई. इसमें करीब छह लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर है. स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों गंभीर घायलों को मालदा रेफर कर दिया गया. बाकी घायलों का इलाज सादर अस्पताल, साहिबगंज में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, सांसस्कृति कार्यक्रम के दौरान रात करीब दो बजे कुछ शरारती लोग भजन गा रही महिला कलाकार को पैसा देने के क्रम में उसका हाथ पकड़ने को कोशिश करने लगे. इसको लेकर विवाद शुरू हो गया. मना करने पर कुछ युवकों ने लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू से हमला करने वाले एक युवक राजा मंडल को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. घटना की सूचना तुरंत राजमहल थाना को दी गई, लेकिन पुलिस मंगलवार की सुबह सात बजे पहुंची. पकड़ कर रखे गए आरोपी युवक को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है. गांव के कई महिला-पुरुषों ने थाना पहुंचकर विरोध जताया.
यह भी पढ़ें : CM हेमंत के निशाने पर विपक्ष, कहा- पैसा अटका कर विधायकों को खरीदने के लिए घूम रहे
[wpse_comments_template]