Sahibganj : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर दो लोगों का शव बरामद हुआ है. एक बुजुर्ग का शव खलिहान में मिला है. वहीं दूसरा शव राधानगर थाना क्षेत्र मिले है. जहां एक महिला का शव बरामद किया गया है. आशंका जताई जा रही है कि दोनों मौतें वज्रपात की चपेट में आने से हुई हैं. पुलिस की टीम दोनों जगहों पर पहुंच गई है. दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें – रिजर्व बैंक का आकलन, कोरोना और रूस-यूक्रेन वार से भारत को 50 लाख करोड़ का आर्थिक नुकसान, रिकवरी में लगेंगे 12 साल
खलिहान से एक वृद्ध का शव बरामद
जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गंगोता टोला स्थित खलिहान के पास से एक वृद्ध को बेहोशी की हालत में बरामद किया गया. वृद्ध की पहचान नगर थाना क्षेत्र के तलबन्ना निवासी 76 वर्षीय दीपचंद्र यादव के रूप में हुई है. शुक्रवार की रात परिवार के लोग उन्हें खलिहान से उठाकर सदर अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद वृद्ध को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें – देश में बिजली की पीक पावर डिमांड 2 लाख मेगावाट के पार, यह है हाइएस्ट लेवल
महिला का शव बरामद
राधानगर थाना क्षेत्र की उत्तरी सरफराजगंज पंचायत के फुदकीपुर बंगालीपाड़ा गांव में शुक्रवार शाम ठनका गिरने से 45 वर्षीय लक्खी वेवा नामक महिला की मौत हो गई. वज्रपात की इस घटना में संतोष साहा भी घायल हो गये. जानकारी के अनुसार महिला घर के पीछे बने शौचालय की ओर जा रही थी. उसी दौरान वज्रपात हो गया. उसकी चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – लखीसराय : दो गुटों में झड़प, पथराव में कई लोग घायल