Ranchi : संथाल परगना घुसपैठ मामले में आज (गुरुवार) को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने संथाल के छह जिलों के उपायुक्त की रिपोर्ट पर हैरानी जतायी, जिसमें उन्होंने घुसपैठ की बात से इनकार किया है. अदालत ने सभी डीसी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक भी घुसपैठ पाया गया तो संबंधित जिले के डीसी पर अवमानना का केस चलेगा. आपको बताते चलें कि बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में प्रार्थी सैयद दानियाल दानिश ने जनहित याचिका दाखिल की है. जिस पर हाई कोर्ट सुनवाई कर रही है.
अदालत ने केंद्र सरकार को जबाव दाखिल करने के लिए समय दिया
ज्ञात हो कि पिछली सुनवाई में संथाल के छह जिलों के डीसी ने अपने जवाब में गोड्डा , देवघर , दुमका , जामताड़ा , साहिबगंज और पाकुड़ में घुसपैठ से इनकार किया था. वहीं केंद्र सरकार ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था. सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया तुषार मेहता अदालत से समय मांगने के लिए वर्चुअली जुड़े और अदालत से जवाब दाखिल करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था. अदालत ने उन्हें समय देते हुए अगली सुनवाई के लिए 12 सितंबर की तिथि निर्धारित की है.
Leave a Reply