Ranchi: सरहुल शोभायात्रा को लेकर 24 मार्च को दिन में 2 बजे से जुलूस की वापसी तक विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार पावर कट होगी. रांची जीएम पीके श्रीवास्तव ने सभी इंजीनियरों को निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा कि जहां जरूरत हो, वहीं पर पावर कट हो. सभी इंजीनियर संबंधित क्षेत्र के थाने से संपर्क में रहते हुए अपने-अपने एरिया में पावर कट पर निर्णय लेंगे. जिस क्षेत्र से जुलूस या शोभायात्रा नहीं जाएगी या जाती है, वहां पर बिना कारण पावर कट से बचें.
इसे पढ़ें- धनबाद : जयराम महतो की गिरफ्तारी के खिलाफ ग्रामीणों ने फूंका सीएम का पुतला
इन क्षेत्रों में पावर कट
शोभायात्रा में बड़े-बड़े झंडे और साउंड सिस्टम के साथ शोभा यात्रा निकली है. इस कारण मेन रोड, लालपुर, हरमू, बरियातू, रातू रोड, अरगोड़ा, सिरम टोली, बहु बाजार, अपर बाजार, कोकर, मोरहाबादी व आसपास के क्षेत्रों में पावर कट रहेगी. जुलूस निकलने और वापसी तक थाने के अनुमति से पावर कट और पावर बहाल करने का काम किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-बहरागोड़ा : मुख्यमंत्री से मिले क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सदस्य, बहरागोड़ा को अनुमंडल बनाने की मांग



