Ranchi : स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के तत्वाधान में भोपाल में 66वां नेशनल स्कूल गेम्स आयोजित किया जा रहा है. झारखंड के खाते में आज गुरुवार को पहला गोल्ड मेडल आया है. एथेलेटिक्स के 100 मीटर हर्डल्स स्पर्धा में सुजाना लकड़ा ने गोल्ड जीता है. सुजाना लकड़ा ने रांची साई से प्रशिक्षण लेती हैं. पदक विजेता बनने पर सुजाना और कोच विनोद सिंह को शिक्षा विभाग, खेल विभाग, झारखंड ओलंपिक संघ में अधिकारियों और खेल प्रेमियों ने बधाई दी. बता दें कि इससे पहले एथलेटिक्स के ट्रिपल जंप स्पर्धा में झारखंड की प्रीति लकड़ा ने कांस्य पदक जीता था. प्रीति ने 11.59 मीटर जंप लगाकर यह सफलता हासिल की थी.
इसे भी पढ़ें : जूनियर रेलवे प्रीमियर लीग का खिताब रेलवे रॉयल्स ने जीता
Subscribe
Login
0 Comments