Rajat Nath
Bokaro : बोकारो के स्लैग डैम में वर्चस्व को लेकर स्क्रैप कारोबारी शंकर रवानी हत्याकांड के दो माह से अधिक समय हो गए, लेकिन पुलिस अब तक शूटरों तक नहीं पहुंच पाई है. हालांकि लोकल लिंक व हत्याकांड के साजिशकर्ता भाजपा नेता राजू दुबे सहित अशोक सम्राट व अन्य को पकड़ने में पुलिस कामयाब जरूर हुई है. इस कांड में डॉरमेंट साजिशकर्ता संजय कुमार सिंह ने खुद को एक दूसरे केस में कोर्ट में सरेंडर किया और पुलिस को कानों-कान खबर नहीं मिली. सेक्टर 12 व हरला थाने की पुलिस ने इस दरम्यान जेल में बंद संजय सिंह को कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ की है. संजय सिंह ने अपनी जमानत के लिए अदालत में मंगलवार को याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया. पुलिस ने कोर्ट को सौंपी जब्ती सूची में गाड़ी संख्या JH 09 AT-0188 को पिछले 24 अगस्त को बगराईबेड़ा के सरस्वती अपार्टमेंट की पार्किंग से जब्त दर्शाया है, जबकि सच्चाई यह है कि उक्त गाड़ी को छपरा से ड्राइवर हायर कर 23 अगस्त को मंगवाया गया था. गाड़ी लाने के एवज में हरला थाना के इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने उक्त ड्राइवर को बाकायदा फोन-पे से 3000 रुपए भुगतान किया है.
इसके अलावा इंस्पेक्टर ने ड्राइवर को भोजन के लिए 1000 व टोल टैक्स के 150 रुपए ड्राइवर के खाते में ट्रांसफर किया था. वाट्सएप चैट में हरला इंस्पेक्टर ने ड्राइवर को ये भी ताकीद की थी कि रास्ते में कोई दिक्कत हो तो तुरंत बताना.
यह भी पढ़ें : धनबाद : दर्जनों युवाओं ने थामा भाकपा माले का दामन
Leave a Reply