और चीन के मिल्ट्री कमांडर के बीच आज फिर होगी बातचीत, तनाव कम होने की जतायी जा रही उम्मीद [caption id="attachment_20438" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> मल्टी स्टारर फिल्म है `गुड लक जैरी`[/caption]
हंगामे के दौरान मौजूद थीं Janhavi Kapoor
खबरों के अनुसार पटियाला में फिल्म गुड लक जेरी की शूटिंग चल रही है. फिल्म की शूटिंग की भनक किसानों को लग गयी. वो शूटिंग प्लेस पर पहुंच गये और शूटिंग को बंद कराने के लिए हंगामा करने लगे. इस दौरान अभिनेत्री Janhavi Kapoor भी वहां मौजूद थीं. टीम के सदस्यों ने किसानों से बातचीत की. साथ ही प्रदर्शनकारियों को समझाने की भी कोशिश की. लेकिन वे फिल्म की शूटिंग रोकने की मांग पर अड़े रहे. [caption id="attachment_20440" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> हाल ही में रिलीज हुआ था इस फिल्म का पोस्टर[/caption]
फिल्म की क्रू को लौटना पड़ा होटल
काफी देर के गतिरोध के बाद जब प्रदर्शनकारी नहीं मानें तब पूरी क्रू बारादरी स्थित होटल लौट गयी. कुछ देर बाद किसानों का ग्रुप भी वहां पहुंच गया और नारेबाजी की. मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें समझाया तो ये वापस लौटे. इनका कहना है कि जब तक तीनों कृषि कानून रद्द नहीं होते हैं, तब तक पंजाब में किसी फिल्म की शूटिंग नहीं होने दी जायेगी. जब पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया कि शूटिंग पूरी तरह से बंद होगी, तभी वे लोग शांत हुए. इसे भी पढ़ें: क्या">https://lagatar.in/is-illegal-coal-business-going-on-in-jamtara-under-the-protection-of-sp-and-police/20419/">क्याएसपी व पुलिस के संरक्षण में चल रहा है जामताड़ा में अवैध कोयला कारोबार! [caption id="attachment_17474" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> पहले भी रुकी थी `गुड लक जैरी` की शूटिंग[/caption]
इससे पहले भी रुकी है शूटिंग
13 जनवरी को भी इस फिल्म की शूटिंग का विरोध हुआ था. उस समय फतेहगढ़ साहिब के बस्सी पठाना में इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी. वहां भी प्रदर्शनकारी किसानों ने फिल्म की शूटिंग रुकवा दी थी.सिद्धार्थ सेनगुप्तान के डायरेक्शन में बन रही है यह फिल्म
फिल्म निर्माता आनंद एल राय की फिल्म है ‘गुड लक जैरी’. फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ सेनगुप्तान कर रहे हैं. इस फिल्म को पंकज माट्टा ने लिखा है. आनंद एल राय `रांझणा` और `तनु वेड्स मनु` जैसी फिल्मों के डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं. इसे भी पढ़ें: वरुण">https://lagatar.in/varun-and-natasha-will-tie-the-knot-today/20416/">वरुणऔर नताशा आज बंधेंगे शादी के बंधन में [caption id="attachment_20439" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> आनंद एल राय को फिल्म `रांझणा` और `तनु वेड्स मनु` के डायरेक्शन के लिए जाना जाता है[/caption]

Leave a Comment