Mahuda : सांसद ढुल्लू महतो व चंद्रप्रकाश चौधरी ने सोमवार को धनबाद-बोकारो व चन्द्रपुरा को जोड़ने वाले पुराना एनएच-32 की जर्जर सड़क सहित तीन सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. पुराना एनएच-32 की जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर ‘शुभम संदेश’ ने मुहिम शुरू की थी. मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. ग्रामीण एकता मंच के संयोजक राजू महतो, जिप सदस्य आशा देवी, मुखिया सुनीता देवी, मीरा कुमारी, रिंकू देवी ग्रामीणों के सहयोग से लगातार आन्दोलनरत थे. अंततः अधिकारियों की नींद खुली व सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास कराया है. इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी है. स्थानीय लोगों व जनप्रतिनियों ने इसके लिए ‘शुभम संदेश’ के प्रति आभार जताया है. इसके साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग की और से दो अन्य सड़कों का भी निर्माण कराया जायेगा. इसमें तेलमच्चो मोड़ से जमुनियांटांड़ रेलवे स्टेशन फाटक तक व कांड्रा पंचायत सचिवालय से पारजोरिया तक की सड़क शामिल है. ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से सोमवार को तेलमच्चो बाजार में आयोजित समारोह में सांसद ढुल्लू महतो व चंद्रप्रकाश चौधरी ने उक्त तीनों सड़कों के सुदृढ़ीकरण व पुननिर्माण कार्य का शिलान्यास किया. समारोह को संबोधित करते हुए चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें और ढुल्लू महतो को आवेदन दिया था. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोगों को काफी सुविधा होगी.
सांसद ढुल्लू महतो ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साथा. कहा कि हेमंत सोरेन सरकार युवाओं को ठगने का काम कर रही है. हेमंत सोरेन ने 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन आज तक उसे पूरा नहीं किया. युवा दूसरे राज्यों में पलायन करने को विवश हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनने पर राज्य का विकास तेज होगा और युवाओं को योग्यता के अनुसार रोजगार से जोड़ा जायेगा. मौके पर सांसद प्रतिनिधि शिबू महतो, शत्रुघन महतो, राजू महतो, सुभाष रवानी, धनेश्वर महतो, रामेश्वर महतो उर्फ बॉबी, संतोष कुमार महतो, जिप सदस्य आशा देवी, मुखिया रिंगू देवी, मीरा कुमारी, सुनीता देवी, पंसस अनिता देवी, बिनोद महतो सहित लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो में उल्लास के साथ निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस
Leave a Reply