Bano, Simdega: सिमडेगा पुलिस अधीक्षक सिमडेगा सौरभ ने गिरदा ओपी पहुंचकर थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए. एसपी ने थाना परिसर का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ-सफाई का भी अवलोकन किया. एसपी ने थाना प्रभारी सत्यप्रकाश उपाध्याय से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली. अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश भी दिया.न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने अन्य मामलों में शीघ्र कारवाई का निर्देश दिया. एसपी ने समय से गश्ती व साइबर क्राइम जागरुकता, सड़क सुरक्षा को लेकर सजग रहने की बात कही. निरीक्षण के बाद एसपी ग्रामीणों के समस्याओं से अवगत हुए. ग्रामीणों से मुलाकात कर समस्याओं की मिली जानकारी बैठक में एसपी ने कहा कि क्षेत्र में कोई घटना न हो, इसके लिए हमेशा सजग रहें जब भी घर से निकले हेल्मेट का प्रयोग अवश्य करें व दूसरों को भी प्रेरित करें. उन्होंने बताया कि विगत वर्ष 140 सड़क दुर्घटना हुई थी.
इसे भी पढ़ें-मां की प्रेरणा से क्षेत्र को शैक्षणिक हब बनाया : रामचंद्र चंद्रवंशी
[wpse_comments_template]