पुलिस की छवि धूमिल करने वाले कर्मियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा: एसपी
Simdega : पीसीआर वैन शहर में सुरक्षा के लिए लगाए जाते है. रात में पीसीआर शहर की सुरक्षा में लगे रहते है. लेकिन इन्ही पीसीआर वैन में तैनात कुछ पुलिस कर्मियों के द्वारा रात में मालवाहक वाहन से अवैध वसूली करने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ. अवैध रूप से पैसे लेते पीसीआर जवानों का वायरल वीडियो पुलिस कप्तान डॉ शम्स तब्रेज तक पंहुची. जिसके बाद पुलिस कप्तान ने इस पर कड़ा एक्शन लिया है. प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए गए पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – रांची: सागर राम हत्याकांड का मुख्य आरोपी 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार
छवि खराब करने वाले कर्मियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा
इनमें सहायक अवर निरीक्षक ईश्वर मरांडी, हवलदार अनुज कुमार,आरक्षी मुकेश कुमार महली , शिवा उरांव तथा सहायक आरक्षी अखिलेश तिर्की शामिल हैं. पुलिस कप्तान डॉक्टर शम्स तब्रेज ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जिले में पुलिस की छवि खराब करने वाले कर्मियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा दोषी पाए गए सभी 5 लोगों पर विभागीय कार्रवाई भी चलेगी. उन्होनें कहा कि वायरल वीडियो विगत 22 मई का है. शिकायत मिलने के बाद एसडीपीओ डेविड ए ढोडराय एवं सदर थाना प्रभारी इस्पेक्टर दयानंद कुमार के द्वारा जांच कराई गई. जांच में वीडियो की सत्यता प्रमाणित हुई. जिसके बाद उक्त कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें –राहुल गांधी का हल्ला बोल, ट्वीट किया, ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है, कोरोना वैक्सीन चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो!
पुलिसकर्मी वाहन चालक से अवैध रूप से रुपए ले रहा है
पुलिस कप्तान ने कहा की पुलिस लगातार तीन महीनों से जिले में कई पहल की है. आमजन की सेवा सुरक्षा के लिए लगातार कई कार्य किए हैं. वही इस तरह के मामले अगर आते हैं तो निश्चित रूप से वे कड़ी कार्रवाई करेंगे. विदित हो की वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है की पुलिसकर्मी वाहन चालक से अवैध रूप से रुपए ले रहा है.
इसे भी पढ़ें –केजरीवाल ने पीएम मोदी से पूछा, पिज्जा-बर्गर की डिलीवरी हो सकती है तो घर-घर राशन क्यों नहीं? राशन माफिया से क्या हमदर्दी है?