Search

तो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग मेड इन इंडिया शर्ट पहनेंगे, राहुल ने सुझाया फार्मूला

NewDelhi :  अगर भारत के मजदूर, किसान और लघु और मध्यम उद्योगों को मजबूती मिलती है, तो चीन के राष्ट्रपति भी मेड इन इंडिया शर्ट पहनेंगे.  चीन के लोग भारतीय कार चलाते नजर आयेंगे, भारतीय विमानों में सफर करेंगे, चीन के घरों में भारत के बने कारपेट्स होंगे, लेकिन ये सब क्यों नहीं हो रहा है क्योंकि हमारी सरकार सिर्फ देश के पांच से छह बड़े व्यापारियों की मदद कर रही है और देश की असल ताकत को खत्म व बर्बाद कर रही है. इसे भी पढ़ें : आतंकी">https://lagatar.in/polices-conditional-permission-to-tractor-parade-of-farmers-amid-inputs-of-terrorist-attack-routes-fixed-by-mutual-consent-in-meeting/20548/">आतंकी

हमले के इनपुट्स के बीच किसानों की ट्रैक्टर परेड को पुलिस की सशर्त इजाजत, बैठक में आपसी सहमति से रूट्स तय

भारत सरकार का हर कदम  व्यापारियों को मजबूत करने के लिए

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यह बातें रविवार को मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कही. उन्होंने केंद्र सरकार पर बड़े व्यापारियों के हित में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की इन्हीं नीतियों की वजह से देश के किसानों और मजदूरों की स्थिति खराब होती जा रही है. भारत सरकार का हर कदम सिर्फ पांच से छह बड़े व्यापारियों को मजबूत करने के लिए तैयार किया गया है  सरकार की इन्हीं नीतियों ने भारत की असल ताकत मजदूरों और किसानों को कमजोर करने का काम किया है. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-creates-new-definition-of-gdp-said-modi-ji-has-made-tremendous-development-here/20461/">राहुल

गांधी की नजर में GDP की नयी परिभाषा, कहा, मोदी जी ने यहां जबरदस्त विकास किया है

राहुल  ने तमिलनाडु के इरोड में जुलाहा समुदाय के साथ बातचीत  की

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने तमिलनाडु के इरोड में जुलाहा समुदायों के साथ बातचीत में कहा, मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि अगर भारत के मजदूर किसान और जुलाहे मजबूत होते हैं, उन्हें सुरक्षा दी जाती है और उन्हें अवसर दिया जाता है, तो चीन कभी भी भारत की ओर देखने की हिम्मत नहीं कर सकता. इतना ही नहीं, मैं इससे एक कदम और आगे जाकर आपको इस बात का भरोसा देता हूं कि अगर भारत के मजदूर, किसान और लघु और मध्यम उद्योगों को मजबूती मिलती है, तो चीन के राष्ट्रपति भी मेड इन इंडिया शर्ट पहनेंगे. इसे भी पढ़ें :  MP">https://lagatar.in/madhya-pradesh-s-protem-speaker-advised-mamta-by-sending-ramayan-stop-opposing-ram-otherwise-jai-shri-ram-will-be-done/20534/">MP

के प्रोटेम स्पीकर ने ममता को रामायण भेज कर दी सलाह , राम का विरोध करना बंद करो, नहीं तो हो जायेगा जय श्रीराम

जीएसटी को फिर से नया स्वरूप दिया जायेगा

इससे एक दिन पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा था कि केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को फिर से नया स्वरूप दिया जायेगा. उन्होंने कोयंबटूर में लघु एवं मझोले उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद में यह भी भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार में एक कर न्यूनतम के सिद्धांत` पर अमल किया जायेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp