हार ही जीत की राह दिखाती है : कमला देवी
ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं : सिराज खान
Panki, Palamu: उंटारी के जोगा (जरही टोला) में आयोजित वीर भगत सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हो गया. उंटारी रोड ने चैनपुर को 2-1 से हरा कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. जिले के उंटारी रोड प्रखंड के जोगा (जरही टोला) में वीर भगत सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हो गया. फाइनल मैच उंटारी रोड बनाम चैनपुर प्रखंड के बीच खेला गया. पहले हाफ के शुरूआत में चैनपुर की टीम ने गोल दागा लेकिन उंटारी की टीम ने लगातार दो गोल दागकर 2-1 से बढ़त बना ली. मैच के अंत तक यही स्कोर बरकरार रहा और इस तरह ऊंटारी की टीम ने खिताब पर कब्जा जमा लिया.
इसे भी पढ़ें-रांची : सर्किट हाउस से एयरपोर्ट निकले महागठबंधन के सभी विधायक, हैदराबाद हो रहे शिफ्ट
पढ़ाई के साथ खेल जरूरी : रामाशीष यादव
मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के सलाहकार,श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग रामाशीष यादव, जोगा मुखिया कमला देवी, आजाद समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव सह विधानसभा प्रत्याशी सिराज खान, पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. मौके पर रामाशीष यादव ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी बेहद जरूरी है. खेल से शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलनी चाहिए. खेल से एकता व भाईचारा को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने विजेता व उपविजेता टीम के बीच ट्राफी का वितरण किया. वहीं मुखिया कमला देवी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कही की हार व जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं. जिसमे कभी जीत तो कभी हार होती है. हार से हमे निराश नही होनी चाहिए. क्योंकि हार ही जीत की राह दिखाती है. मौके पर शिक्षक विजय यादव, बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रामकृष्ण पाल, मुखिया संघ अध्यक्ष सह लहर बंजारी मुखिया अशोक सिंह, मुरमा खुर्द मुखिया राम बच्चन राम, सेवानिवृत्त कैप्टन सतेन्द्र यादव, सामाजिक कार्यकर्ता उदेश चौधरी, कमिटी के अध्यक्ष मनोज चौधरी, भीम आर्मी गढ़वा जिला अध्यक्ष ललित राम, प्रवीण कुमार, शिक्षक बिनोद पाल समेत बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-दावा पेश करने के बाद भी सरकार नहीं बनाने के कदम से राज्य में सस्पेंस : कांग्रेस
Leave a Reply