हेमंत सरकार चुनाव से पहले मतदाताओं का शिकार करने के लिए सरकारी खजाने का चारा फेंक रही है. आजसू राजनीतिक संगठन नहीं बल्कि आंदोलन का है प्रतीकः सुदेश
Ranchi : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा है कि हेमंत सरकार, सरकार नहीं शिकारी बन गयी है. कहा कि लोकतंत्र की मालिक जनता द्वारा चुनी हुई सरकार चुनाव से पहले मतदाताओं का शिकार करने के लिए सरकारी खजाने का चारा फेंक रही है. हजारों युवाओं, बेरोजगारों का यह जुटान इस बात का गवाह है कि सरकार ने वादा खिलाफी के साथ उनके सपनों को कुचला है. नीति, नीयत और विश्वसनीयता के पैमाने पर विफल इस निकम्मी सरकार को सत्ता से बेदखल करने का समय आया है.
युवा इसी संकल्प के साथ हर एक कदम बढ़ाते रहें. सुदेश महतो रविवार को प्रभात तारा मैदान में आयोजित झारखंड नवनिर्माण संकल्प सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों का झारखंड बनाने के लिए नीति, नीयत और विश्वसनीयता की आवश्यकता है. मौजूदा सरकार इन तीनों मापदंडों पर विफल रही है. हमारे युवा सड़कों पर हैं. युवा रोजगार मांग रहे हैं.
हर युवा को राज्य सरकार ने लूटा
सुदेश महतो ने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं से बेरोजगारी भत्ता का वादा किया था. अगर यह अपने वादे पर काम किये होते तो आज हर युवक को 4 लाख 20 हज़ार रुपए मिले गये होते. हेमंत सरकार ने सिर्फ राज्य को ही नहीं लूटा, जमीन व खदान को नहीं लूटा, बल्कि इन्होंने हर युवा के 4 लाख 20 हज़ार रुपया को भी लूटा है. सरकार ने कहा था दो हजार रुपये का चूल्हा भत्ता देंगे. सरकार ने हर महिला को दो हजार रुपए प्रति माह की दर से चूल्हा भत्ता दिया होता तो अभी तक 5 वर्ष में हर महिला को एक लाख बीस हज़ार रुपए मिले होते. महिलाओं को यह राशि हेमंत सरकार से मांगनी चाहिए. सरकार ने कहा था हर वर्ष जेपीएससी परीक्षाएं लेगी. लेकिन यह भी नहीं हुआ.
5 लाख लोग रोजगार की तलाश में घरों से निकलते हैं
सुदेश महतो ने कहा. 5 लाख लोग रोजगार की तलाश में घरों से निकलते हैं. इसमें शिक्षित, अशिक्षित, कुशल, अकुशल एवं हर प्रकार के कामकाजी उम्र के लोग शामिल हैं जो हर रोज घर से निकलते हैं और बिना एक रुपये कमाये वापस लौट जाते हैं. कहा कि सरकार की प्राथमिकता आंदोलनकारियों के अनुरूप नहीं है.
निकम्मी सरकार को हटाना हैः चंद्रप्रकाश चौधरी
गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि चौथी बार सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम कर रही है. आज तक एक भी आवेदन का निष्पादन नहीं हुआ. अगर हुआ होता तो इन्हें चौथी बार यह कार्यक्रम करने की जरूरत नहीं पड़ती. आज यहां आये हज़ारों युवाओं ने इस निकम्मी सरकार को सत्ता से हटाने का संकल्प लिया है. उसे हम सभी मिलकर पूरा करने का काम करेंगे. रामचंद्र सहिस ने कहा कि राज्य की दिशा और दशा बदलने की क्षमता युवाओं में है. उमाकांत रजक ने कहा कि इस वादाखिलाफी सरकार को उखाड़ फेंकना है. युवा शक्ति को साथ लेकर बदलाव लाने की तैयारी है. विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. इस मौके पर गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी
बिरसा चौक से प्रभात तारा मैदान तक की गयी पदयात्रा
आजसू सप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिभा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद वहां से उन्होंने हजारों बेरोजगार युवाओं के साथ प्रभात मैदान स्थित सभा स्थल तक पदयात्रा की. पदयात्रा में पार्टी के सांसद, विधायक, पूर्व विधायक कई पदाधिकारी भी शामिल हुए.
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, प्रधान महासचिव राम चंद्र सहिस, महासचिव एवं विधायक लंबोदर महतो, महासचिव एवं विधायक सुनीता चौधरी, उपाध्यक्ष उमाकांत रजक, कुशवाहा शिवपुजन मेहता, डॉ देवशरण भगत, हसन अंसारी, राजेंद्र मेहता, बनमाली मंडल, हरीश कुमार, अरविंद कुमार, युवा आजसू के अमित कुमार, गौतम सिंह, अमित महतो, जब्बार अंसारी, ओम वर्मा, ज्योत्सना केरकेट्टा, विशाल महतो सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.