RANCHI : सुनील वर्णवाल को केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है. झारखंड कैडर के IAS अधिकार हैं सुनील वर्णवाल . 1997 बैच के अधिकारी वर्णवाल अभी झारखंड राजस्व पर्षद के सदस्य हैं. नियुक्ति की अधिसूचना केंद्र ने मंगलवार को देर शाम जारी की है. अधिसूचना में कहा गया है कि वर्णवाल का कार्यकाल पांच वर्ष या अगले आदेश तक होगा.
इसे भी पढ़े – ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर साधा निशाना, कहा- आतंकवाद दुनिया के लिए सबसे बड़ी समस्या
सीएम के रह चुके हैं मुख्य सचिव
इससे पहले वर्णवाल कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग में कार्यरत थे. बता दें कि सुनील वर्णवाल पूर्व सीएम रघुवर दास के समय सीएमओ से सचिव बनाये गये थे. उनके पास सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी था.
इसे भी पढ़े – PLFI एरिया कमांडर तुलसी पाहन सहित तीन उग्रवादी गिरफ्तार