Lagatar Desk: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का कॉन्ट्रोवर्सी से गहरा नाता रहा है. इन दिनों एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. स्वरा भास्कर अपनी शादी की तस्वीरों में बेहद खूबसूरत भी लग रही थीं लेकिन इस बीच फिर एक बार एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कर डाला कि ट्रोलर्स ने उन्हें फिर से ट्रोल करना शुरु कर दिया. दरअसल एक्ट्रेस ने अपने रिसेप्शन के मौके पर पाकिस्तानी लहंगा पहन रखा था जिसे देखकर लोग नाराज हो गये और उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया.

स्वरा भास्कर ने अपने रिसेप्शन के लिए मनीष मल्होत्रा, डिजाइनर सब्यसाची को छोड़ते हुए पाकिस्तानी डिजाइनर अली जीशान का लहंगा पहना. एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डिजाइनर को टैग करते हुए अपने रिसेप्शन लुक की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था कि -एक नजर आप अली के खूबसूरत स्टूडियो पर डालिए, इस लहंगे की डिलीवरी बॉर्डर के पार हुई है. उन्होंने बताया कि ये @natrani नाम के शख्स की वजह से पॉसिबल हो पाया है.
स्वरा भास्कर के वलीमा की फोटो देखते हुए लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. कोई उन्हें घाघरा ए मुमताज बुला रहा है. तो कोई उन्हें कह रहा है कि पाकिस्तान से प्रेम कुछ ज्यादा ही है… इसी के साथ-साथ उन्हें एक यूजर ने tag करते हुए लिखा कि वह एक नेशनल शेम हैं.
इसे भी पढ़ें: बजट सत्र: सदन में सुदेश ने दी सरकार को चुनौती, कहा – 3 साल में कितने बेरोजगारों को दिया भत्ता, आंकड़ा दें


