Ranchi : 27 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इसको लेकर बुधवार को दोनों टीमें रांची पहुंच गई. दोनों ही टीम रांची एयरपोर्ट से सीधे होटल रेडिशन ब्लू के लिए रवाना हो गई,जहां इनके ठहरने का इंतजाम किया गया है.

क्रिकेट टीम के आगमन को लेकर रांची एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जेएससीए के अधिकारी उन्हें रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे. वहीं क्रिकेटरों की एक झलक पाने की चाह में काफी संख्या में प्रशंसक भी एयरपोर्ट पहुंचे थे. दोनों टीमों के खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद बस में बैठकर होटल रेडिशन ब्लू चले गए. इस दौरान प्रशंसकों ने हाथ हिलाकर उनका स्वागत किया. होटल रेडिशन ब्लू में सभी खिलाड़ी रात्रि विश्राम करेंगे. 26 जनवरी को दोनों टीमें जेएससीए स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगी. 27 जनवरी को दोनों के बीच मैच खेला जाएगा. जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं. यह मुकाबला हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेला जाएगा.

टिकटों की ब्रिकी 23 जनवरी से हो गई थी शुरू
बता दें कि मैच के लिए टिकट 23 जनवरी से मिलनी शुरू हो गई थी. वहीं, स्टेडियम में बने काउंटर से 24 जनवरी से 26 जनवरी 2023 के बीच टिकटों की बिक्री होगी. टिकट की सबसे कम कीमत 1000 रुपये रखी गई है, जबकि सबसे महंगा टिकट 10,000 रुपए का है. 4,000 रुपए से अधिक की टिकटों पर हॉस्पिटीलिटी की सुविधा मिलेगी.
रांची में टी-20 में अजेय रही है टीम इंडिया
रांची के जेएससीए स्टेडियम में टीम इंडिया का अब तक का रिकॉर्ड शानदार रहा है. टीम इंडिया इस मैदान पर अभी तक एक भी टी-20 मैच नहीं हारी है. भारत ने यहां एक मुकाबले में न्यूजीलैंड को भी हराया है. भारत ने जेएससीए स्टेडियम में 3 टी-20 मुकाबले खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है. भारत ने यहां फरवरी 2016 में श्रीलंका को 69 रनों से हराया था. इसके बाद अक्टूबर 2017 में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 2021 में 7 विकेट से हराया था. अब एक बार फिर अब भारतीय टीम हार्दिक पंड्या की कप्तानी में 27 जनवरी को इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने उतरेगी .

इसे भी पढ़ें : मारवाड़ी कॉलेज में NCC कैडेटों का हंगामा, गेट में ताला जड़ धरने पर बैठे

