Patna : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव का सोशल मीडिया (एक्स) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो लोकसभा प्रचार-प्रसार के बीच हेलिकॉप्टर में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ मछली खाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद तेजस्वी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि यह वीडियो 8 अप्रैल का है. लेकिन तेजस्वी ने इसे नवरात्र के पहले दिन पोस्ट किया है. जिसको देखकर लोग भड़क गये हैं और कड़ी आलोचनाएं कर रहे हैं.
चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन! दिनांक- 08/04/2024 #TejashwiYadav #bihari #politics #Bihar #biharifood #बिहार #india pic.twitter.com/JIfgbXfQpP
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 9, 2024
गिरिराज और विजय सिन्हा ने तेजस्वी पर बोला हमला
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भी तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. गिरिराज ने कहा कि तेजस्वी जी सीजनल सनातनी हैं. तुष्टिकरण के पोषक हैं. जब इनकी सरकार थी तो वोट की खातिर इनके पिताजी ने रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को अवैध तरीके से बसाया. ये वोट के सौदागर हैं, ना कि सनातनी पुजारी हैं. ये सनातन का लबादा ओढ़कर तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. वहीं विजय सिन्हा ने कहा कि ये लोग सनातनी बनना चाहते हैं लेकिन सनातनी संस्कार सीख नहीं पाये. सावन में मटन और नवरात्र में मछली खाते हैं. विजय सिन्हा ने कहा कि ये लोग वोट के लिए इतने गिर गये हैं कि धर्म व संस्कार को लज्जित करते हैं. ये लोग धर्म का अपमान करते हैं.
एक्स पर यूजर्स तेजस्वी की कर रहे कड़ी आलोचना
सोशल मीडिया यूजर्स भी तेजस्वी के इस वीडियो की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि तेजस्वी यादव नवरात्र में मछली खा रहे हैं. यह हिंदुओं की भावनाओं का अपमान है. दूसरे यूजर ने लिखा रि नवरात्र का पवन दिन शुरू हुआ है, उससे इन्हें कोई मतलब नहीं. एक दिन पहले यह महाशय मछली खा रहे. तीसरे ने लिखा कि नौकरी के बदले जमीन लेकर नेता हेलिकॉप्टर में घूम रहे हैं. वहीं जनता रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रही है. नेताओं की मौज है.
वीडियो में मछली की खासियत बताते नजर आये मुकेश सहनी
तेजस्वी वीडियो में मुकेश सहनी के साथ हेलिकॉप्टर में लंच करते नजर आ रहे हैं. खाने की थाली में चेचरा मछली, रोटी, मिर्च और प्याज दिखायी दे रहा है. सहनी थाली में रखी मिर्च उठाकर कह रहे हैं कि हम दोनों को साथ देख कई लोगों को ऐसी ही मिर्च लग रही होगी. वहीं वीडियो में तेजस्वी कह रहे हैं कि हम लोगों ने आज दिनभर प्रचार किया है. हमारे साथ मुकेश सहनी भी हैं. इस चुनाव प्रसार के बीच सिर्फ 10 से 15 मिनट लंच करने का समय मिला है. तेजस्वी वीडियो में कहते नजर आ रहे है कि यह कौन सी मछली है और इसकी क्या खासियत है, यह मुकेश सहनी बतायेंगे. इसके बाद वो बताते हैं कि यह मछली मिथिलांचल और कोसी में पायी जाती है. इसका नाम चेचरा है. कहा कि यह वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों को मिर्ची लगेगी. हम लोग काफी मेहनत कर रहे हैं और निश्चित रूप से आने वाले समय में हम लोग 40 की 40 सीटें जीतेंगे.
[wpse_comments_template]