NewDelhi : देश के 17 शहरों में पारा 44° सेल्सियस के पार चला गया है. इनमें सौराष्ट्र, गुजरात, विदर्भ, महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, पश्चिमी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और झारखंड के शहर शामिल हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को देश में सबसे ज्यादा गर्म शहरों की लिस्ट जारी की, जिसमें राजस्थान के अलवर को सबसे ज्यादा गर्म बताया गया है. यहां 45.8° सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के कुछ हिस्से पिछले सप्ताह से लू की चपेट में हैं. अधिकतम तापमान 40° सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में लू के और तेज होने की आशंका है. सफदरजंग वेधशाला का अधिकतम तापमान शनिवार को 42° सेल्सियस को छू सकता है. मंगलवार से बादल छाये रहने से भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें : काशी के मणिकर्णिका घाट पर आधी रात चिताओं के बीच नगर वधुओं ने नृत्य किया, बाबा मसान की पूजा की
राजस्थान के 10 शहरों में ऑरेंज अलर्ट
जयपुर मौसम केन्द्र ने 11 अप्रैल तक प्रदेश में लू का अलर्ट जारी किया है.बाड़मेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर के अलावा बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, झुंझुनूं, बूंदी और कोटा में लू चलने की चेतावनी जारी करते हुए इन शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें : कोर्ट ने एमनेस्टी इंडिया के पूर्व प्रमुख आकार पटेल को दिया झटका, विदेश जाने पर रोक, सीबीआई को माफी नहीं मांगनी होगी
उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में गर्मी के तेवर तल्ख
उत्तर प्रदेश में गर्मी के तेवर लोगों को डरा रहे हैं. मौसम विभाग ने राज्य में 12 अप्रैल तक भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है. अप्रैल के पहले सप्ताह में ही लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर समेत कई शहरों में पारा 40° के पार पहुंच गया है. मेरठ में गुरुवार को गर्मी ने पिछले 42 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यहां का अधिकतम तापमान 39.4° सेल्सियस दर्ज किया गया.
पिछले साल मौसम विभाग ने 8 अप्रैल 2021 को अधिकतम तापमान 36° से 41° के बीच रहने की संभावना जताई थी, लेकिन रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण अधिकतम तापमान 40° तक भी नहीं पहुंच सका था.
झारखंड: सात जिलों में पारा 40 डिग्री पार
झारखंड के कई इलाकों में शुक्रवार को उमस भरी गर्मी के बीच उत्तर पूर्वी भाग में लू की स्थिति बनी रही. मेदिनीनगर में सबसे अधिक उच्चतम तापमान 42.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. गिरिडीह में अधिकतम तापमान सामान्य से 6.0 डिग्री सेसि ज्यादा रहा. लू की स्थिति निचले स्तर पर दक्षिण और दक्षिण पश्चिमी दिशा से आ रही गर्म पछुआ हवा की वजह से बनी हुई है. आने वाले कुछ दिन तक इसमें सुधार की संभावना नहीं है.
बिहार के 7 जिलों में अलर्ट जारी
राज्य के अधिकतर शहरों में अधिकतम तापमान 40° पार हो गया है. मौसम विभाग ने राज्य के 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी करते हुए अगले 3 दिनों में तापमान में 4° तक बढ़ोतरी का पूर्वानुमान जताया है .राज्य के उत्तरी भागों में सतह से 0.9 किमी ऊपर तक पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी हवा का प्रवाह हो रहा है. इसकी गति 6 से 8 किलो मीटर प्रति घंटे की है. इससे अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा.