Ranchi: झारखंड में पहले चरण के 43 सीटों पर चुनाव के लिए सोमवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया. पहले चरण में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन सहित छह कैबिनेट मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, रामदास सोरेन, बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर, दीपक बिरूआ और बैद्यानाथ राम की प्रतिष्ठा दांव में लगी है.
इसे भी पढ़ें –झामुमो ने जारी किया अबुआ सरकार का अधिकार पत्र, बिन ब्याज मिलेगा कृषि ऋण
इन हेवीवेट के भाग्य का फैसला भी
पहले चरण में हेवीवेट उम्मीदवारों में सरयू राय, भानू प्रताप शाही, सीपी सिंह, नीरा यादव, नीलकंठ सिंह मुंडा, रामचंद्र चंद्रवंशी, केएन त्रिपाठी, राजा पीटर, के साथ पूर्व सीएम रघुवर दास की बहु पूर्णिमा दास, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन, कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता की बहु रश्मि प्रकाश के भाग्य का फैसला होना है.
पहले चरण में 683 उम्मीदवार हैं मैदान में
पहले चरण के चुनाव में कुल 683 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. 683 उम्मीदवारों 334 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. राष्ट्रीय दलों के 87 उम्मीदवार मैदान में हैं. झारखंड़ के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के 32 उम्मीदवार हैं. दूसरे राज्यों के मान्यता प्राप्त दलों से टिकट लेकर 42 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में हैं. 188 उम्मीदवार गैर मान्यता प्राप्त निबंधित दलों से हैं. इसमें छह एससी और 20 एसटी सीटें शामिल हैं.
73 महिला उम्मीदवार भी
पहले चरण में 73 महिला उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. इसमें 34 महिला निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमा रही हैं. इस चरण में एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार के भाग्य का भी फैसला होना है. हटिया से थर्ड जेंडर उम्मीदवार नगमा रानी निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.
13 नवंबर को इन सीटों पर होना है मतदान
कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा. बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई,. गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर.
जानिए पहले चरण के चुनाव की फैक्ट फाइल
• 15 हजार 344 बूथों पर 683 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
• पहले चरण में 17 जेनरल, छह एससी और 20 एसटी सीटों के लिए होनी है वोटिंग
• पहले चरण में एक करोड़ 37 लाख 10 हजीर 717 वोटर करेंगे वोटिंग
• पुरूष वोटरों की संख्या 68 लाख 73 हजार 455 है
• महिला वोटरों की संख्या 68 लाख 36 हजार 959 है।
• थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या 303 है
• एनआरआई वोटरों की संख्या 86 है
• सर्विस वोटरों की संख्या 28,989 है।
• पीडब्ल्यूडी वोटरों की संख्या एक लाख 91 हजार 988 है।
• 85 साल से अधिक उम्र के वोटरों की संख्या 63601 है
• 100 साल से अधिक उम्र के वोटरों की संख्या 957 है
• 18 से 19 साल के वोटरों की संख्या छह लाख 51 हजार 853 है।
• 20 से 29 साल के वोटरों की संख्या 35 लाख 56 हजार 551 है।
• 30 से 40 साल के वोटरों की संख्या 36 लाख एक हजार 890 है।
• 12 हजार 716 ग्रामीण क्षेत्र और 2 हजार 628 शहरी क्षेत्र में मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
• सभी मतदान केंद्र से वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी.
• औसतन 894 मतदाता प्रत्येक बूथ पर होंगे.
• महिलाओं के द्वारा 1152 मतदान केंद्र संचालित होंगे.
• निशक्त निर्वाचनकर्मियों के द्वारा 24 बूथ संचालित होंगी.
• पहले चरण में 50 यूनिक मतदान केंद्र होगी.
• युवाओं के द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 23 होगी.
इसे भी पढ़ें –खरगे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बंद कीजिए डराने-धमकाने की राजनीति
[wpse_comments_template]