LagatarDesk: बुधवार के सुबह शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला. वहीं बंद होने के समय पर बिकवाली के आगे शेयर बाजार ने घुटने टेक दिये. वहीं Nifty पहली बार 30 हजार के पार निकल गया. आज के कारोबार में प्रमुख इंडेक्स डेढ़ फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए. कारोबार के अंत में 30 शेयरों वाला Sensex 695 अंकों से गिरकर 43828 पर बंद हुआ. वहीं 50 शेयरों वाला Nifty 195 अंकों से गिरकर 12858 पर बंद हुआ. शेयर बाजार के बंद होने के समय बैंकिंग और आईटी के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें:जानें क्यों नहीं मिलना चाहिए कॉरपोरेट को बैंकिंग लाइसेंस
इसे भी देखें:
43 से अधिक शेयर गिरावट के साथ हुए बंद
शेयर बाजार में बुधवार को आयी गिरावट से BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.26 लाख करोड़ रुपये घटकर 172.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं HDFC बैंक के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 19818 करोड़ रुपये, RIL में 11732 करोड़ रुपये और TCS में 8030 करोड़ रुपये की गिरावट आयी है.
इसे भी पढ़ें:https://lagatar.in/hell-in-capital-pigs-wallow-in-drains-in-ward-27-no-dustbin/6018/
इसे भी देखें:
आज के कारोबार में 43 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. वहीं बैंकिंग इंडेक्स में 2% और आईटी इंडेक्स में 1.6 % की गिरावट देखने को मिली. Axis Bank का शेयर 3.16 % की गिरावट के साथ 600 रुपये पर आ गया, वहीं HDFC Bank के शेयर भी 2.5 % की कमजोरी के साथ 1402 रुपये पर बंद हुए. Infosys के शेयरों में 2 % , Tech Mahindra 1.93% और HCL Tech 1.86% की गिरावट के साथ शेयर बाजार बंद हुआ.
इसे भी पढ़ें:ट्रेड यूनियनों की स्ट्राइक से राज्य में 500 करोड़ के नुकसान का अनुमान
निवेशकों के 2 लाख करोड़ डूबे
बुधवार के कारोबार में BSE में लिस्टेड सभी कंपनियों के कुल मार्केट कैप में 2.26 लाख करोड़ रुपये की कमी आयी है. शेयर बाजार के बंद होने के समय पर BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 172.55 लाख करोड़ था.
इसे भी देखें: