New Delhi : कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अब जल्द ही एक और सफलता मिलने जा रही है. भारत में डेवलप की गई पहली नेजल वैक्सीन 26 जनवरी को लॉन्च होने जा रही है. इस वैक्सीन को भारत बायोटेक ने बनया है. इस वैक्सीन का नाम iNCOVACC रखा गया है. इस बात की पुष्टि भारत बायोटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्णा इल्ला ने की है. वह भोपाल में आयोजित इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल के दौरान बच्चों से चर्चा कर रहे थे.
लंपी स्किन डिसीज की वैक्सीन भी बहुत जल्द
इल्ला ने छात्रों से बात करते हुए यह भी कहा कि भारत में डेवलप की गई लंपी स्किन डिसीज की वैक्सीन भी बहुत जल्द ही तैयार होने वाली है. इसका नाम Lumpi-ProVacInd रखा गया है. यह अगले महीने तक लॉन्च की जा सकती है. भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित आईआईएसएफ के सेगमेंट ‘फेस टू फेस विद न्यू फ्रंटीयर्स इन साइंस’ में पार्टिसिपेट करते हुए छात्रों से कहा, ‘हमारी नेजल वैक्सीन औपचारिक तौर पर 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को लॉन्च की जा रही है.’
स्वदेशी इंट्रनेजल वैक्सीन 325 रुपये प्रति शॉट
बता दें कि दिसंबर में भारत बायोटेक ने इस बात का ऐलान किया था कि वह स्वदेशी इंट्रनेजल वैक्सीन 325 रुपये प्रति शॉट के हिसाब से बेचेंगे. यह रेट सरकार द्वारा संचालित स्वास्त्य केंद्र पर दिया जाएगा. वहीं प्राइवेट हॉस्पिटल्स में इसे 800 रुपये प्रति शॉट के हिसाब से दिया जाएगा.
बूस्टर डोज के तौर पर करेगी काम
हाल ही में चीन में फैले कोरोना विस्फोट की वजह से देश में भी कोरोना महामारी को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं. लेकिन ऐसे में वैज्ञानिकों ने बड़ी राहत के रूप में नेजल वेक्सीन को लोगों तक पहुंचाने का काम पूरा कर लिया है. नेजल वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर लगाया जा सकता है. इसकी खासियत यह है कि यह वैक्सीन वायरस के इंफेक्शन और ट्रांसमिशन पर भी असर करेगी. बता दें कि जिन लोगों को कोवीशील्ड और कोवैक्सीन के डोज लग चुके हैं दोनों के लिए यह वैक्सीन बूस्टर डोज का काम करेगी.
इसे भी पढ़ें –बड़ी खबर : परम वीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का के नाम होगा अंडमान का द्वीप, 23 को मोदी रखेंगे नाम
Leave a Reply