Ranchi/Tundi : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा है कि सरकार अपने कार्यकाल के अंतिम महीने में है. इन पांच सालों में यह सरकार जनता के बीच अपने होने का अहसास तक नहीं करा पाई है. इनका होना न होना किसी के जीवन में अंतर पैदा नहीं कर पाया. हमारी तैयारी लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाकर इस व्यवस्था को बदलने की है. सुदेश गुरुवार को टुंडी विधानसभा क्षेत्र के निछानी स्कूल ग्राउंड में आयोजित मिलन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जनता के हित के लिए राजनीतिक वातावरण को बदलने की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें –उत्पाद सिपाही बहाली: 10 सितंबर से शुरू होगी दौड़, पलामू एयरपोर्ट पर नहीं होगी अब नियुक्ति प्रक्रिया
सरकार को दूरगामी भविष्य की कोई चिंता
सरकार को राज्य की दूरगामी भविष्य की कोई चिंता नहीं है. राज्य को फिर से विकासशील बनाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना है. जनता को अब इस सरकार पर भरोसा नहीं है. मिलन समारोह में सदस्यता ग्रहण करने वाले मो. इसराफिल ने कहा कि हर धर्म, हर समाज, हर वर्ग की भलाई की बात करने वाली आजसू पार्टी का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की अनुभूति है. मेरे साथ शामिल हुए सभी लोग पार्टी की नीति व सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.
करम महोत्सव खेल महागूंज समारोह
बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल मैदान में आयोजित करम महोत्सव खेल महागूंज सह सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह में सुदेश महतो ने कहा कि करम पर्व प्रकृति के प्रति हमारे समर्पण का प्रतीक है. यह पर्व हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. हमारी संस्कृति हमारी पहचान है. इसे अक्षुण्ण रखने के साथ ही इसके विस्तार की दिशा में काम करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है.
इसे भी पढ़ें –लोहरदगा: विधायक के प्रयास से आनंदपुर में लगा नया ट्रांसफार्मर
Leave a Reply