दिवस समारोह में पीएम मोदी के सामने लगे नारे, तो ममता का पारा चढ़ा, भाषण देने से इनकार
निगम पार्षदों को भी ढूंढे नहीं मिल रहे अधिकारी
शुक्रवार को नगर निगम पार्षद अरुण कुमार झा भी निगम के नए भवन में विभिन्न विभाग और उनके पदाधिकारी-कर्मचारियों को ढूंढते नजर आए. बात करने पर उन्होंने कहा कि रांची नगर निगम का क्षेत्र और कार्य का दायरा काफी विस्तृत है. इसे दो-चार दिन में स्थानांतरित करना उतना सरल नहीं है जितना सोचा जा रहा था. वह खुद घूम घूम कर विभाग और पदाधिकारियों के चेंबर का पता लगा रहे हैं. इसलिए लगता है कि कार्य व्यवस्थित होने में कुछ दिन और लग सकते हैं. इसे भी पढ़ें-सीआईडी">https://lagatar.in/cid-arrested-two-cyber-criminals-who-defrauded-14-lakhs-from-account-of-retired-under-secretary/20310/">सीआईडीने सेवानिवृत्त अवर सचिव के खाते से 14 लाख की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी को किया गिरफ़्तार वहीं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर भी नगर निगम कार्यालय परिसर में आम लोगों का आना जारी रहा. इनमें अधिकांश जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए यहां पहुंचे थे. वहीं शहर में कई लोगों को नगर निगम भवन बदले जाने की भी जानकारी नहीं है. पुरानी नगर निगम भवन में प्रमाण पत्र लेने आए सिलवेनिया लकड़ा ने कहा कि उसे नहीं पता था कि नए भवन में प्रमाण पत्र मिलेगा. उन्होंने यहीं पर आवेदन दिया था. भवन बदले जाने की जानकारी उन्हें नहीं मिली है. इसलिए वह पुराने भवन में ही आ गए. इसे भी पढ़ें-राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-in-tamil-nadu-modi-government-threatens-tamil-culture-indias-economy/20316/">राहुल
गांधी ने तमिलनाडु में कहा, मोदी सरकार तमिल संस्कृति, भारत की अर्थव्यवस्था के लिए खतरा

Leave a Comment