Ranchi : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झामुमो, कांग्रेस और राजद विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन को फिर नेता चुने जाने पर निशाना साधा. कहा कि झामुमो में शिबू सोरेन परिवार से बाहर का आदिवासी केवल कामचलाऊ है. शिबू सोरेन परिवार जब जैसा चाहे उसका उपयोग करेगा और फिर उसे दूध की मक्खी की तरह निकाल फेंकेगा. पांच महीना पहले परिवारवाद से ऊपर उठकर मुख्यमंत्री चुनने की बात करने वाले झामुमो का आज फिर असली चेहरा उजागर हो गया. यह झामुमो के अन्य आदिवासी नेताओं के लिए सबक है. उन्हें अपनी सीमा रेखा समझ लेनी चाहिए. उन्हें समझ लेना चाहिए कि वे केवल शिबू सोरेन परिवार की पालकी ढोने के लिए हैं. ऊंची उड़ान भरना उनके नसीब में नहीं.
इसे भी पढ़ें – धनबाद : निरसा में दबंगों ने अपने घर में लगवाया विधायक फंड का चापाकल
चंपाई सोरेन को कई बार अपमानित किया गया
मरांडी ने कहा कि चंपाई सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन पद पर रहते हुए उन्हें बार-बार अपमानित किया गया. बैठक की अध्यक्षता करने के बावजूद उन्हें किनारे बैठाया गया. इसके पूर्व लोकसभा चुनाव के दौरान रांची में हुई इंडी एलायंस की रैली में भी उन्हें मंच पर किनारे जगह दी गयी, जबकि परिवार की बहु कल्पना सोरेन बिना कोई पद के भी मंच के बीच में बैठी. यहां तक कि चंपाई सोरेन के भाषण के बीच ही मंच पर उपस्थित पार्टी के नेता उठकर जाने लगे थे. उन्होंने कहा कि आज कोल्हान के टाइगर को चूहा बना दिया गया.
इसे भी पढ़ें – बिहार के उपमुख्यमंत्री ने अयोध्या में उतारी पगड़ी, सिर मुंडवाया, सरयू में स्नान किया, कहा, संकल्प पूरा हुआ…
Leave a Reply