Saurabh Singh
Ranchi: झारखंड सरकार ने केंद्र से मिलनेवाली राशि से नयी-नयी बटालियन का गठन तो कर लिया है. लेकिन उनमें कामकाज सुचारु रूप से हो इसकी व्यवस्था के लिए झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा एक आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश के मुताबिक, झारखंड में जैप, आईआरबी, एसआईआरबी और एसआईएसएफ की 21 बटालियन का दो एडीजी और 12 आईजी रैंक के अफसरों को निरीक्षण करने की जिम्मेवारी दी गई है और एक महीने में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें – कर्नाटक मुस्लिम आरक्षण पर लोकसभा-राज्यसभा में हंगामा, रिजिजू- नड्डा कांग्रेस पर बरसे, पूछा, संविधान क्यों बदलना चाहते हैं?
जानें कौन अफसर करेंगे इस बटालियनों का निरीक्षण
– एडीजी अभियान: जैप 1.
– एडीजी आधुनिकीकरण: जैप 2 और जैप 10.
– आईजी मुख्यालय: आईआरबी 4.
– रांची जोनल आईजी: आईआरबी 2.
– आईजी अभियान: आईआरबी 5.
– सीआईडी आईजी: जैप 3
– आईजी ट्रेनिंग: जैप 7
– आईजी रेल: आईआरबी और आईआरबी 8.
– पलामू आईजी: जैप 8 और आईआरबी 10.
– आईजी बोकारो: आईआरबी 3
– आईजी जेपीए: जैप 5 और जैप 9.
– आईजी मानवाधिकार: जैप 4 और एसआईएसएफ बोकारो.
– आईजी एसटीएफ: जैप 6 और एसआईआरबी 2.
इन मुख्य बिंदुओं पर करेंगे समीक्षा
– बल की संख्या और तैनाती
– अनुशासन और आचरण
– ड्यूटी रोस्टर और अवकाश
– शिकायत निवारण
– प्रोन्नति के अवसर
– बैरक और आवासीय व्यवस्था
– मेस और भोजन की गुणवत्ता
– कैंपस और स्वच्छता
– परिवहन और वाहन
– भंडार और लॉजिस्टिक
– शारीरिक फिटनेस
– गोला बारूद स्टॉक सत्यापन
– गोला बारूद भंडारण
– अग्निशमन अलार्म
– आवासीय सुविधाएं
– कल्याण कोष
– सुविधा निधि का उपभोग
– शिक्षा और पारिवारिक सहायता
– दुश्मनों के बारे में जानकारी
– निगरानी प्रणाली
– सार्वजनिक शिकायत प्रणाली
– सरकारी योजनाओं में भागीदारी
– साप्ताहिक परेड
– ट्रेनिंग
– ड्यूटी और तैनाती रिकॉर्ड
इसे भी पढ़ें –पैनम कोल के खिलाफ PIL पर अब हाईकोर्ट 30 मार्च को करेगा सुनवाई